Ghaziabad News: परेशान छात्राओं ने CM योगी को खून से लिखा पत्र, ‘प्रिंसिपल छेड़खानी करता है’
Ghaziabad News इस घटना के बाद छात्राओं ने खून से 4 पन्नों का खत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Tue, 29 Aug 2023 11:51:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 29 Aug 2023 12:41:18 PM (IST)
वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से न्याय और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। HighLights
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
- खून से लिखे पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबा जी, हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए।
- पुलिस को दोनों ही पक्षों से इस मामले में शिकायत मिली है।
Ghaziabad News। गाजियाबाद के एक स्कूल में पढ़ने वाली कुछ छात्राओं ने अपने खून से पत्र लिखकर प्रिंसिपल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे गए पत्र में स्कूली छात्राओं ने प्रिंसिपल पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। खून से लिखे पत्र में छात्राओं ने लिखा है कि बाबा जी, हम आपकी बेटियां हैं, हमें न्याय दीजिए। गौरतलब है कि पुलिस को दोनों ही पक्षों से इस मामले में शिकायत मिली है।
स्कूल में प्रिंसिपल से मारपीट
वेव सिटी थाना क्षेत्र की छात्राओं ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री योगी से न्याय और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि 21 अगस्त को छात्राओं ने स्कूल प्राचार्य के खिलाफ छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जब पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो स्वजन स्कूल पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने स्कूल में घुसकर पिटाई कर दी। इस घटना के बाद छात्राओं ने खून से 4 पन्नों का खत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम लिखा है।