
उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव (Uttar Pradesh Panchayat Election) इस बार काफी दिलचस्प होने वाला है। मिस इंडिया 2015 (Miss India 2015) की फाइनलिस्ट और मॉडल दीक्षा सिंह (Diksha Singh) चुनावी मैदान में उतर रही हैं। जिले के बक्शा क्षेत्र में चित्तोरी गांव (Chittori Village) की मूल निवासी दीक्षा ने एक होटल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि उन्होंने कक्षा तीसरी तक पढ़ाई की। जिसके बाद वह अपने पिता के साथ मुंबई और फिर गोवा चली गई।
दीक्षा सिंह ने वार्ड नंबर 6 (बक्शा) से जिला पंचायत सदस्य के लिए पर्चा भी खरीद लिया है। उन्होंने कहा कि मैं कॉलेज के दिनों से प्रतियोगिताओं और राजनीतिक बहस में हिस्सा लेती रही हूं। मैं समय-समय पर गांव आती रहती हूं। यहां आने पर मैंने देखा कि आज भी जौनपुर जिला विकास से कोसों दूर हैं। इसलिए मैं पंचायच चुनावों के लिए आई हूं। कुछ बदलाव के बारे में सोच रही हूं। दीक्षा ने कहा कि राजनीति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके आदर्श हैं।

बता दें दीक्षा से पहले उनके पिता जितेंद्र सिंह चुनाव लड़ने वाले थे। लेकिन इलेक्शन से पहले सरकार ने जौनपुक के बक्शी में वॉर्ड नंबर 26 की सीट को महिला आरक्षित घोषित कर दिया है। ऐसे में दीक्षा के पिता जितेंद्र चुनाव में हाथ नहीं आजमा पाएंगे। ऐसे में उन्होंने अपनी बेटी को चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। उनके पिता गोवा और राजस्थान में व्यापारी हैं।

दीक्षा सिंह ने गोवा के एमईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है। कॉलेज के दिनों में उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिलने लगे थे। सोशल मीडिया पर दीक्षा की फैन फॉलिंग बेहद अच्छी है। इंस्टाग्राम पर उन्हें दो लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। उन्होंने बॉलीवुड फिल्म इश्क तेरा की कहानी लिखी है।

वहीं पैंटीन, पैराशूट आयल, स्नैप डील सहित कई बड़ी कंपनियों के विज्ञापन में काम किया है। जल्द ही ओटीटी पर उनकी एक बड़े बैनर की वेब सीरीज आने वाली है।

दीक्षा हाल ही में सिंगर दर्शन रावल के म्यूजिक एलबम 'रब्बा मेहर करी' (Rabba Mehar Kart) में नजर आई हैं। इससे पहले वह दर्शन और नेहा कक्कड़ के गाने 'तेरी आंखों में' (Teri Aankhon Mein) भी दिखाई दी थी।