छठ के अवसर पर विदेशी फलों की बाजार में छाई बहार
छठ के अवसर पर बाजार में थाइलैंड से लाल अंगूर तो न्यूजीलैंड से पलम बिक्री के लिए आया है।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 12 Nov 2018 05:39:35 PM (IST)
Updated Date: Mon, 12 Nov 2018 05:46:16 PM (IST)
गोरखपुर। छठ के शुद्ध देशी त्यौहार पर बाजार विदेशी फलों और सब्जियों से सजे हुए हैं। बाजार में बैमौसम के फल भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। बेमौसम की बहार के ये फल थाइलैंड, न्यूजीलैंड, जापान व अमेरिका से मंगाए गए हैं। वहीं देश के दूर-दराज के हिस्सों से भी फल बाजार में आए हुए हैं। वहीं श्रद्धालु भी पूजा के लिए इन देशी-विदेशी फलों की बड़े चाव से खरीददारी कर रहे हैं।
धर्मशाला, असुरन, रुस्तमपुर, रीड्स धर्मशाला, गोरखनाथ, घंटाघर व कूड़ाघाट, आर्यनगर आदि बाजारों में छठ पूजा के सामान की दुकानें सजी हैं। छठ पूजा सामग्रियों के दामों में पिछले वर्ष की अपेक्षा ज्यादा उछाल नहीं आया है कुछ में एक-दो रुपये का अंतर तो किसी के दाम बहुत ज्यादा कम हो गए हैं।
मद्रास के आम भी बाजार में
आम 200-500 रुपये प्रति किलो. बिक रहा है। मद्रास से दो तरह के आम आए हैं, सामान्य आम की कीमत 200 रुपये प्रति किलो और बेरी आम 500 रुपये प्रति किलो. बिक रहा है। न्यूजीलैंड से आए पलम की कीमत 350-500 रुपये प्रति किलो है। लाल रंग का जापानी अंगूर 500-600 रुपये प्रति किलो है। ड्रैगन 120 रुपये पीस बिक रहा है।
रीड्स धर्मशाला के फल दुकानदार रामानंद का कहना है कि फलों के दामों में कोई खास अंतर नहीं आया है बल्कि कुछ फल तो पिछले वर्ष के दाम पर ही बिक रहे हैं। बड़ा नींबू पिछले साल भी 15-20 रुपये में बिका था, इस बार भी 20-25 रुपये में बिक रहा है। केला भी पिछले वर्ष 60 रुपये दर्जन था और इस वर्ष 40 रुपये में बिक रहा है। सामान्य दिनों में भी सामान की कीमत लगभग यही रहती है।
दुकानदार संदीप ने कहा कि यह आम व अंगूर का सीजन नहीं है लेकिन मद्रास से आम व जापान व थाईलैंड से अंगूर आया है। इसके अलावा थाइलैंड से माल्टा, ड्रैगन, अमरूद, इमली, न्यूजीलैंड से पलम आया है। अमेरिका से सेव की आवक हुई है। कुछ फल बिहार के सिवान, हाजीपुर व मुजफ्फरपुर से मंगाए गए हैं।