Vikram-S Rocket: इसरो ने रचा इतिहास, देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-S सफलतापूर्वक लांच, देखिए फोटो-वीडियो
Vikram-S Rocket Launch: विक्रम-सबऑर्बिटल (वीकेएस) या विक्रम-एस लगभग 545 किलो ग्राम वजन वाला सिंगल-स्टेज स्पिन-स्टेबलाइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट है। रॉकेट अधिकतम 101 किमी की ऊंचाई तक गया। लॉन्च की कुल अवधि सिर्फ 300 सेकंड रही। पढ़िए बड़ी बातें
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Fri, 18 Nov 2022 10:41:47 AM (IST)
Updated Date: Fri, 18 Nov 2022 11:44:31 AM (IST)
private rocket Vikram S Vikram-S Private Rocket Launch Today: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र (ISRO) ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया है। देश का पहला निजी रॉकेट विक्रम-S लांच किया गया है। करीब 11.30 बजे श्रीहरिकोटा, आंध्र प्रदेश से इसे लांच किया गया। नीचे देखिए फोटो-वीडियो। INSPACe के अध्यक्ष पवन कुमार गोयनका के मुतबिक, मुझे मिशन स्काईरूट एयरोस्पेस की शुरुआत के सफल समापन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है।
इस मौके पर जितेंद्र सिंह मौजूद रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), विज्ञान और प्रौद्योगिकी, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ने बताया कि निजी रॉकेट को विक्रम-सबऑर्बिटल (वीकेएस) या विक्रम-एस नाम दिया गया है।
Vikram-S (VKS) All You Need to Know
वीकेएस रॉकेट को हैदराबाद स्थित स्टार्टअप कंपनी स्काई रूट एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड (एसएपीएल) ने बनाया है। यह लगभग 545 किलोग्राम वजन वाला सिंगल-स्टेज स्पिन-स्टेबलाइज्ड सॉलिड प्रोपेलेंट रॉकेट है। सबकुछ ठीक रहा तो रॉकेट अधिकतम 101 किमी की ऊंचाई तक जाएगा और समुद्र में गिर जाएगा। लॉन्च की कुल अवधि सिर्फ 300 सेकंड है। खास बात यह भी है कि विक्रम एस रॉकेट अपने साथ तीन पेलोड्स भी ले जाएगा जिसमें एक विदेशी है। विक्रम-एस रॉकेट भारत के निजी अंतरिक्ष क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत करेगा।
स्टार्टअप स्काई रूट एयरोस्पेस चार साल पुराना है। केंद्र सरकार के वर्ष 2020 में निजी कंपनियों को अपने अंतरिक्ष कार्यक्रम में शामिल करने के फैसले के बाद यह देश की पहली निजी कंपनी है जो इस मुकाम तक पहुंची है। लांच व्हीकल का नाम विक्रम साराभाई के नाम पर रखा गया है।