पंजाब में फिर आतंकी हमले की आशंका, लुधियाना में दिखी हथियारों से लदी कार
दीनानगर में हमले के बाद पंजाब में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका है।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 18 Aug 2015 12:19:15 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Aug 2015 12:19:59 AM (IST)
लुधियाना। दीनानगर में हमले के बाद पंजाब में एक बार फिर आतंकी हमले की आशंका है। रविवार रात लुधियाना-नंगल रूट पर गुरुद्वारा रेहड़ू साहिब के पास हथियारों से भरी सफेद रंग की स्विफ्ट कार में सवार फौजी वर्दी पहने और हथियारों से लैस लोगों ने पंक्चर लगाने वाले पर फायरिंग की। किसी तरह जान बचाकर भागे युवक हरमीत सिंह (28) ने गुरुद्वारा साहिब पहुंचने के बाद पुलिस को 100 नंबर पर खबर दी।
आशंका है कि कार सवार लोग आतंकी हो सकते हैं। साहनेवाल के पास दोराहा की तरफ पंक्चर लगाने वाले एक युवक के पास शाम 7.30 बजे एक्टिवा सवार दो लड़के आए और कार का टायर बदलने की बात कहकर साथ ले गए।
युवक ने वहां पहुंचने पर देखा कि कार में पंचर लगवा रहे लोग लुधियाना के नंबर वाली प्लेट उतारकर हिमाचल के नंबर वाली प्लेट लगा रहे थे। गुरुद्वारा रेहड़ू साहिब के पास स्विफ्ट कार का पिछला टायर पंक्चर था।
पंक्चर टायर स्टेपनी में रखने के लिए जब युवक ने डिग्गी खोली तो उसमें हथियार भरे थे। इतने में कार सवारों की नजर उस पर पड़ी और वे गाली-गलौच करने लगे। इसी बीच फौजी वर्दी पहने लोगों ने गोली चला दी। किसी तरह बचकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे युवक के अनुसार 5 लोगों में से 3 वर्दी पहने थे।
3 की दाढ़ी और 2 क्लीन शेव थे। साहनेवाल के युवक ने जो टायर बदला वो अलौय व्हील था जबकि कार के बाकि 3 टायर बिना अलौय व्हील थे। पुलिस ने सर्च अभियान छेड़ दिया है।
आर्मी कैंप के पास वारदात
जिस जगह पर पंक्चर लगाने वाले युवक पर गोलीबारी की गई वहां से महज 2 किलोमीटर दूर आर्मी कैंप है। 15 अगस्त से नैना देवी में शुरू हुए मेले में हजारों श्रद्धालु इसी रूट से पैदल जाते हैं और रास्ते में जगह-जगह लंगर भी लगे हैं। अंदेशा है कि कार में सवार लोग कोई बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।