एएनआई, नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने एग्जिट पोल को मोदी मीडिया पोल बताया, तो भाजपा उन पर भड़क गई। भाजपा से नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के उम्मीदवार मनोज तिवारी ने कहा कि यह राहुल गांधी की हताशा को दिखाता है। वह आज मुझे काफी गुस्से में दिखाई दिए।
दरअसल, राहुल गांधी से मीडिया ने एग्जिट पोल पर सवाल पूछा था, तो उन्होंने कहा कि यह एग्जिट पोल नहीं हैं। यह मोदी मीडिया पोल है। यह उनका फैंटेसी पोल है। जब उनसे इंडिया गठबंधन की सीटों की संख्या के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि क्या आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना 295 सुना है? इंडी गठबंधन को 295 सीटें आएंगी। उनकी इसी बात पर भाजपा नेता मनोज तिवारी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा।
#WATCH | On Congress leader Rahul Gandhi's "It is not exit poll, it is Modi media poll. It is his fantasy poll" remark and claim of getting 295 seats, BJP MP leader Manoj Tiwari says, "I saw Rahul Gandhi extremely angry today...Why are you so frustrated Rahul Gandhi? When you… pic.twitter.com/7rOgbv7E47
— ANI (@ANI) June 2, 2024
मनोज तिवारी ने कहा कि मैंने आज राहुल गांधी को बेहद गुस्से में देखा। राहुल गांधी आप इतने निराश क्यों हैं? जब आपने कहा कि एग्जिट पोल में कोई हिस्सा नहीं लेगा, तो यह स्पष्ट हो गया कि आप हार गए हैं। यह हताशा दर्शाती है कि राहुल गांधी अपने जीवन में कभी भी सकारात्मक रास्ते पर नहीं चल सकते या विकल्प नहीं बन सकते।
बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा कि जो व्यक्ति काल्पनिक दुनिया में रहता है वह केवल काल्पनिक एग्जिट पोल के बारे में ही बात करेगा। अब राहुल गांधी के लिए काल्पनिक छुट्टी पर जाने का समय आ गया है, क्योंकि उन्हें नहीं पता कि एग्जिट पोल कैसे बनते हैं। मैं इंडी गठबंधन को बताना चाहता हूं कि आशावान रहना अच्छी बात है, लेकिन दीवार पर लिखी इबारत पढ़िए। लोगों ने पीएम मोदी को जो आशीर्वाद दिया है उसे छीन नहीं सकते हैं।