जम्मू के बांदीपोरा में एनकाउंटर में एक आतंकी ढेर, एक जवान घायल
उत्तरी कश्मीर में जिला बांडीपोर के हाजिन में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया।
By
Edited By:
Publish Date: Tue, 10 Jan 2017 10:02:52 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jan 2017 11:26:57 AM (IST)
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर में जिला बांदीपोरा के हाजिन में मंगलवार की सुबह सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। इस दौरान सेना का एक जवान भी जख्मी हो गया। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।
सोमवार की सुबह सुरक्षाबलों को पता चला कि लश्कर-ए-तैय्यबा के कुछ आतंकी हाजिन कस्बे के पर्रे मोहल्ले में देखे गए हैं। उसी समय सेना के जवानों ने गांव की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया।
जवानों ने जैसे ही पर्रे मोहल्ले में तलाशी शुरू की, एक जगह छिपे बैठे आतंकियों ने उन पर पहले ग्रेनेड फेंका और उसके बाद उन्होंने अपने स्वचालित हथियारों से फायरिंग कर घेराबंदी तोड़ भागने का प्रयास किया। इसमें एक जवान जख्मी हो गया लेकिन अन्य जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मुठभेड़ में उलझा लिया।
लगभग आधे घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली। आतंकियों की तरफ से फायरिंग बंद होने पर जवानों ने जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली तो उन्हें वहां गोलियों से छलनी एक आतंकी का शव व हथियार मिले । मारे गए आतंकी की तत्काल पहचान नहीं हो पाई है।