कोटा पुलिस की गिरफ्त में एल्विश यादव, सूचना मिलने के बाद हरकत में आई नोएडा पुलिस
यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव की सांप के जहर की सप्लाई मामले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Sat, 04 Nov 2023 08:03:45 PM (IST)
Updated Date: Sat, 04 Nov 2023 09:56:51 PM (IST)
कोटा पुलिस की गिरफ्त में पहुंचे एल्विश यादव। राज्य ब्यूरो, नोएडा। यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव की सांप के जहर की सप्लाई मामले मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। राजस्थान की कोटा पुलिस ने एल्विश यादव को पकड़ने के बाद छोड़ दिया। कोटा पुलिस की सूचना पाकर नोएडा पुलिस हरकत में आई गई है।
एल्विश यादव के खिलाफ कोतवाली सेक्टर 49 में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। उन पर आरोप है कि सांपों के जहर की सप्लाई करने वाले गिरोह से वे जुड़े हुए हैं। पुलिस ने इस मामले में नामजद पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। एल्विश यादव की संलिप्तता की जांच की जा रही है। सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल के एनिमल वेलफेयर ऑफिसर के पद पर कार्यरत गौरव गुप्ता ने एफआईआर कराई है।
जिंदा सांपों के साथ किया वीडियो शूट
गौरव गुप्ता ने कहा था कि यूट्यूबर एल्विश यादव नोएडा-एनसीआर के फार्म हाउस में अन्य यूट्यूबर सदस्यों के साथ मिलकर स्नेक वेनम और जिंदा सापों के साथ वीडियो शूट कराते हैं। साथ ही वे गैर कानूनी रूप से रेव पार्टियों को आयोजित कराते हैं। बताया गया है कि विदेशी युवतियों को बुलाकर स्नेक वेनम व नशीले पदार्थों का सेवन कराया जाता है। मिली जानकारी के मुताबिक एक मुखबिर ने एल्विश यादव से संपर्क किया। एल्विश ने राहुल नाम के एजेंट का नंबर दिया और उनका नाम लेकर बात करने के लिए कहा। मुखबिर ने राहुल से संपर्क करके पार्टी आयोजित करने के लिए बुलाया। इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों और पुलिस को शिकायतकर्ता ने दी।