Earthquake: अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके, 4.1 रही तीव्रता
Earthquake in Andaman and Nicobar: पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में कुदरती आपदाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
By Kiran K Waikar
Edited By: Kiran K Waikar
Publish Date: Sun, 28 Jun 2020 01:39:28 PM (IST)
Updated Date: Sun, 28 Jun 2020 01:39:28 PM (IST)
Earthquake in Andaman and Nicobar: अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के डिगलीपुर में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार रविवार सुबह 8.56 बजे ये झटके महसूस किए गए। इसकी वजह से किसी जनहानि की कोई सूचना नहीं है।
कोरोना वायरस संकट के बीच पिछले कुछ दिनों से देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों को कुदरती आपदाओं का सामना करना पड़ रहा है। भारी बारिश, आसमानी बिजली और भूकंप की वजह से लोग परेशान हो रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर में जहां हरियाणा के रोहतक और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे तो शाम को लद्दाख में 4.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। रात 8.15 बजे महसूस किए गए झटकों का केंद्र लद्दाख ही रहा था। इसका केंद्र जमीन के अंदर 25 किमी गहराई में था।
इससे पहले कश्मीर के अलावा पूर्वी भारत के कई राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। मिजोरम में तो लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। बुधवार को रात 1 बजकर 14 मिनट पर चमफाई जिले में भूकंप आया था जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई थी।
दिल्ली में भी दो महीनों में 14 बार महसूस किए गए थे भूकंप के झटके:
दिल्ली में पिछले दो महीनों में 14 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 12 अप्रैल को इन झटकों की शुरुआत हुई थी। तब से अब तक 14 बार भूकंप की वजह से कंपन महसूस किया गया है।