शांतिकुंज के साधकों ने हरकी पैड़ी की सफाई की
कांवड़ मेले के बाद गंगा तटों पर जमा कूड़े की सफाई के लिए शांतिकुंज के हजारों साधकों ने शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 14 Aug 2015 08:10:24 PM (IST)
Updated Date: Fri, 14 Aug 2015 08:13:04 PM (IST)
हरिद्वार। कांवड़ मेले के बाद गंगा तटों पर जमा कूड़े की सफाई के लिए शांतिकुंज के हजारों साधकों ने शुक्रवार को सफाई अभियान चलाया। बीस राज्यों से आए पांच हजार से अधिक साधकों ने इस अभियान में भागीदारी की।
दरअसल 12 दिन के कांवड़ मेले के दौरान करोड़ों कांवड़ियों के आने से गंगा घाटों पर पॉलीथिन व प्लास्टिक की बोतलें आदि फैली थीं। इस पर गायत्री परिवार प्रमुख डॉ प्रणव पण्ड्या व संस्था की अधिष्ठात्री शैली जीजी ने सफाई अभियान चलाने का निर्णय लिया। इस अभियान में 20 राज्यों से शांतिकुंज पहुंचे गायत्री साधकों और देव संस्कृति विश्वविद्यालय परिवार के करीब पांच हजार पीतवस्त्रधारी साधकों ने हिस्सा लिया।
साधकों ने हरकी पैड़ी, सीसीआर टावर से लेकर चंडीपुल तक कूड़ा करकट उठाया। साधकों ने गंगा घाटों के अलावा रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर भी फैली बोतलें, दोने-पत्तलें, कप आदि के कई टन कचरे को गंगाजी से निकाला और बोरियों में भरकर नियत स्थान पर पहुंचाया। सफाई अभियान का नेतृत्व कर रहे शांतिकुंज व्यवस्थापक गौरीशंकर शर्मा ने बताया कि हरकी पैड़ी से लेकर चंडी पुल तक के क्षेत्र को पांच सेक्टर में बांटा गया था।