एजेंसी, नई दिल्ली। Delhi Air Pollution: प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर की हवाओं में जहर घुल गया है। जहरीली हवा के कारण सांस लेना दूभर हो गया है। ऐसा लग रहा है कि जैसे देश की राजधानी गैस चैंबर बन गई हो। एक्यूआई ने रिकॉर्ड तोड़ दिए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में समग्र वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। आनंद विहार इलाके में शनिवार सुबह AQI 448 दर्ज किया गया। वहीं, जहांगीरपुरी में 421, द्वारका सेक्टर-8 में 435 और आईजीआई एयरपोर्ट टी3 के आसपास एक्यूआई 421 दर्ज किया गया है।
सीपीसीबी के अनुसार, नोएडा में भी एक्यूआई गंभीर श्रेणी में है। नोएडा के सेक्टर 62 में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक 428, सेक्टर 116 में 426, सेक्टर 1 में 374 और सेक्टर 125 में 386 बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई।
#WATCH | Visuals from Noida as Air quality continues to deteriorate
In Noida Sector-116 AQI stands at 426 and in Noida Sector 62 at 428 as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/yo2KDzjrue
— ANI (@ANI) November 4, 2023
प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने प्राइमरी और प्राइवेट स्कूलों को दो दिन के लिए बंद कर दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को इसका एलान किया था। शनिवार तक राजधानी में 5वीं तक स्कूल बंद रहेंगे।
#WATCH | Delhi: Morning visuals from Anand Vihar as the AQI in the area stands at 448, in the 'Severe' category as per the Central Pollution Control Board (CPCB). pic.twitter.com/tBs1YWaY3n
— ANI (@ANI) November 4, 2023
आनंद विहार इलाके में एक्यूआई खराब स्थिति में पहुंचने के बाद पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आनंद विहार बस डिपो का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण को कम करने के लिए उपाय कर रही है। हमने देखा कि सुबह से आनंद विहार में एक्यूआई बहुत ज्यादा है। राजधानी में सिर्फ इलेक्ट्रिस और सीएनजी बसें हैं। उत्तर प्रदेश के प्रतिबंधित बीएस 3 और 4 गाड़ियां आनंद विहार बस डिपो में भेजी जा रही है। मेरा यूपी सरकार से अनुरोध है कि ऐसे वाहनों को यहां भेजने से रोका जाए।
#WATCH | Thick layer of smog engulfs Delhi as Air Quality continues to be in the 'Severe' category
(Visuals from India Gate) pic.twitter.com/iZ5rvjj5Rh
— ANI (@ANI) November 4, 2023