नई दिल्ली (Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary)। पूरा देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा के सभी बड़े नेता राजधानी दिल्ली में अटल जी समाधि 'सदैव अटल' पर पहुंचे और श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।
अटल जी और नरेंद्र मोदी में भी खूब पटती थी। आज भी मोदी अपनी पार्टी के इस दिवंगत नेता का दिल से सम्मान करते हैं और जब-तब उनका नाम लेकर भावुक हो जाते हैं।
यहां हम आपको पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक पुराना वीडियो दिखाएंगे। इसे सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया जा रहा है।
यूट्यूब से लिया गया यह वीडियो तब का बताया जा रहा है जब अटल जी देश के प्रधानमंत्री थे। होली के मौके पर शूट किए गए इस वीडियो में कुछ नर्तक होली का रंग का जमाने में जुटे हैं। वहां भाजपा के कई नेता मौजूद हैं।
नईदुनिया की खबरें अपने व्हाट्सएप पर पाने के लिए क्लिक करें...
अटल जी को भी ढोल की थाप पर नाचने के लिए उठाया जाता है। अटल जी संभलते हुए नाचना शुरू करते हैं। इतने में दिल्ली भाजपा के नेता विजय गोयल आ जाते हैं और अटल जी का साथ देते हैं।
इसके बाद गोयल, मोदी को भेजते हैं। मोदी और अटल, दोनों नाचना शुरू कर देते हैं।
(वीडियो सौजन्य यू-ट्यूब)