‘देश मांगे नीतीश कुमार’, ‘कांग्रेसियों की इच्छा राहुल बने पीएम’, INDIA की बैठक से पहले मुंबई में माहौल गर्म
INDIA Alliance Block Meet Mumbai: विपक्षी दलों का कहना है कि उनका उद्देश्य लोकतंत्र बचाना है। लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति के लिए यह बैठक निर्णायक मानी जा रही है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 08:06:04 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Aug 2023 02:45:45 PM (IST)
विपक्षी गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए नेता मुंबई पहुंचने लगे हैं। HighLights
- विपक्षी दलों की तीसरी बैठक आज से मुंबई में
- दो दिन चलेगी बैठक, लिए जाएंगे बड़े निर्णय
- सीटों के बंटवारे पर होगी सहमति की कोशिश
मुंबई। मायानगरी मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. की अहम बैठक का आज पहला दिन है। बैठक के पहले दिन समन्वय समिति की घोषणा की जा सकती है। तमाम बड़े नेता मुंबई पहुंच चुके हैं। उद्धव ठाकरे नेताओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
लालू यादव कह चुके हैं कि विपक्षी गठबंधन समन्वय समिति की घोषणा करेगा, जिसमें प्रमुख घटक दलों के 11 सदस्य होंगे। इस पर निर्णय गुरुवार को ही ले लिया जाएगा। बैठक के दूसरे दिन गठबंधन का लोगो जारी किया जाएगा।
बैठक से पहले मुंबई में नीतीश कुमार के समर्थन में पोस्टर लगे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “देश मांगे नीतीश”। बता दें, नीतीश कुमार की पीएम पद की उम्मीदवारी पर बिहार से लगातार बयान आते रहे हैं। हालांकि बिहार के मुख्यमंत्री कहते रहे हैं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए।
इस तरह बैठक से पहले मुंबई के कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा, “सभी कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनें। इसका फैसला चुने गए सांसद करेंगे।”
(फोटो: विपक्ष की तीसरी बैठक से पहले उद्धव गुट ने मुंबई हवाईअड्डे के बाहर भगवा झंडे लगाए, कहा- ''हिंदुत्व हमारी पहचान'')
पीएम पद की उम्मीदवारी पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान
बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, ''सांप्रदायिक ताकतों से लड़ने के लिए सभी दल साथ आए हैं। देश की जनता यही गठबंधन चाहती थी। हर कोई जानता है कि पीएम चुनने की प्रक्रिया क्या होती है। जो सांसद चुने जाएंगे, वो ही पीएम का चयन करेंगे। यह ऐसा प्रधानमंत्री होगा, जो पीएम मोदी से ज्यादा ईमानदार और लोगों के प्रति वफादार होगा।'
बैठक के एक दिन पहले एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दो दिन चलने वाली I.N.D.I.A. की बैठक में देशभर के 28 दलों के 63 प्रतिनिधि भाग लेंगे। यह गठबंधन एक वैकल्पिक मंच के रूप में उभरेगा और देश में परिवर्तन लाने में कामयाब होगा।”
नए दलों को शामिल होने का एलान किया जाएगा। हालांकि
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ही साफ कर दिया है कि वे किसी के साथ गठबंधन नहीं करेंगी और अकेले चुनाव लड़ेंगी।
बैठक में हिस्सा लेने के लिए आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव अपने बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ मंगलवार शाम को ही मुंबई पहुंच गए थे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार शाम मुंबई पहुंचीं और अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर गईं। वहां उन्होंने अमिताभ समेत को राखी बांधी।
यूपी से अखिलेश यादव, बिहार से मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार, झारखंड से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तमिलनाडु से एमके स्टालिन, दिल्ली से अरविंद केजरीवाल, पंजाब से मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही सोनिया गांधी, राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे गुरुवार को मुंबई पहुंचे।
पीएम पद के लिए I.N.D.I.A. के पास कई विकल्प : उद्धव
विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के पास पीएम पद के लिए कई विकल्प उपलब्ध हैं, जबकि भाजपा के पास सिर्फ एक ही विकल्प है। I.N.D.I.A. में घटक दलों के विचार भले ही भिन्न-भिन्न हैं, लेकिन लोकतंत्र एवं संविधान को बचाने का लक्ष्य समान है। - उद्धव ठाकरे, शिवसेना (यूबीटी) के नेता