Cyclone Mandus। बंगाल की खाड़ी से उठा 'मैंडूस' चक्रवात (Cyclone Mandus) तेजी से तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी की ओर बढ़ रहा है और यह चक्रवाती तूफान आज चेन्नई के पास तट से टकरा सकता है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 9 दिसंबर की आधी रात को यह तूफान चेन्नई के पास तट से गुजर सकता है और इस दौरान तमिलनाडु के तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु में तीन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के कारण नागपट्टिनम त्रिची में तेज़ हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफान मैंडूस कभी भी तट से टकरा सकता है। चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के प्रभाव से चेन्नई में बारिश हो रही है। संदीप कुमार (सब इंस्पेक्टर और NDRF कमांडर) ने बताया, "चक्रवात मैंडूस से निपटने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं, हमारे पास सभी उपकरण हैं। मेरे टीम के 2 सब इंस्पेक्टर और 24 जवान यहां मौजूद हैं।"
तमिलनाडु: चक्रवाती तूफान 'मैंडूस' के प्रभाव से नागपट्टिनम त्रिची में तेज़ हवाएं चल रही हैं और समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। #CycloneMandous pic.twitter.com/wE3sCAnPjh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022
3 Tamil Nadu districts on red alert as cyclone 'Mandous' maintains severe intensity
Read @ANI Story | https://t.co/0uji7EmO5T#CycloneMandous #Mandous #Cyclone #TamilNadu pic.twitter.com/4VtpknTA8d
— ANI Digital (@ani_digital) December 9, 2022
तमिलनाडु: चेन्नई में तमिलनाडु आपदा प्रबंधन टीम के अधिकारी चक्रवाती तूफान मैंडूस की स्थिति पर निगरानी रख रहे हैं। #CycloneMandous pic.twitter.com/RXB4o9Gj9q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 9, 2022