Corona News Today: एक हफ्ते में 79% बढ़े कोरोना मरीज, इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा
Corona News Today: केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश में केस बढ़े हैं।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 11 Apr 2023 10:59:18 AM (IST)
Updated Date: Tue, 11 Apr 2023 11:36:44 AM (IST)
Corona News Today Corona News Today: देश में कोरोना महामारी का खतरा एक बार फिर बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देशभर में 5,676 नए मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 37,093 हो गई है।
Corona cases in India: इन 7 राज्यों में सबसे ज्यादा खतरा
साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 7 दिन के भीतर कोरोना के मरीजों में 79 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। 3 अप्रैल से 9 अप्रैल के हफ्ते में कोरोना से मरने वालों की संख्या 68 रही, जो उससे पहले के 41 मामले से अधिक है।
साप्ताहिक रूप से जिन प्रदेशों में कोरोना का प्रकोप बढ़ा हैं, उनमें शामिल हैं केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश। सबसे ज्यादा हालात केरल में खराब नजर आ रहे हैं। 3 से 9 अप्रैल के बीच यहां 11,296 केस सामने आए, जो इससे पहले हफ्ते (27 मार्च से 2 अप्रैल) के बीच 4660 थे।
(अन्य राज्यों के साप्ताहिक आंकड़े 27 मार्च से 2 अप्रैल Vs 3 से 9 अप्रैल)
- महाराष्ट्र: 3488 से बढ़कर 4587 मामले
- दिल्ली: 2009 से बढ़कर 3896 मामले
- हरियाणा: 867 से बढ़कर 2140 मामले
- गुजरात: 2039 से बढ़कर 2410 मामले
- तमिलनाडु: 909 से बढ़कर 1900 मामले
- हिमाचल: 1276 से बढ़कर 1883 मामले
सामान्य खांसी बुखार की तरह किया जा रहा कोरोना का इलाज
तीन वर्ष पहले कोरोना के इलाज में एंटीबायोटिक और दूसरी दवाइयों के अंधाधुंध इस्तेमाल से स्वास्थ्य की नई समस्याएं पैदा हो गईं, लेकिन इस बार डॉक्टर सतर्क हैं। यही कारण है कि सामान्य खांसी बुखार व वायरल संक्रमण की तरह ही कोरोना के हल्के संक्रमण का इलाज किया जा रहा है।
फोर्टिस अस्पताल के पल्मोनरी मेडिसिन के विशेषज्ञ डा. विकास मौर्या ने कहा कि कोरोना से संक्रमण से ज्यादातर लोगों को हल्की बीमारी हो रही है। मरीजों को 100 से 103 डिग्री तक बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश की समस्या देखी जा रही है।
बुजुर्ग व पुरानी बीमारियों से पीड़ित कुछ मरीज कोरोना के संक्रमण के कारण भर्ती हो रहे हैं। हल्की बीमारी से पीड़ित मरीजों को लक्षण के आधार पर बुखार, खांसी, एलर्जी की दवाएं दी जा रही है। कोई एंटीबायोटिक व एंटीवायरल दवाएं नहीं दी जा रही है। किसी मरीज को फेफड़े में संक्रमण पाए जाने पर जरूरत के मुताबिक रेमडेसिवीर दवा दी जा रही है।