2023 Odisha Train Collision Live Updates: ओडिशा में शुक्रवार शाम हुए भीषण रेल हादसे में मृतक संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, लेकिन घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। आशंका है कि इस कारण मृतक संख्या बढ़ सकती है। शनिवार सुबर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव मौके पर पहुंचे। इनके बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री ने घटना स्थल का दौरा किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से बालासोर आ रहे हैं। यहां घायलों से मिलेंगे। ओडिशा के साथ ही तमिलनाडु ने एक दिन के राजकीय शोक का ऐलान किया है। भाजपा के सभी बड़े नेताओं ने अपने आज के कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। यहां पढ़िए Latest Updates
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वह मौके पर मौजूद अधिकारियों से घटना की जानकारी ले रहे हैं।
#WATCH | Odisha: Visuals from the site of #BalasoreTrainAccident where PM Modi has reached to take stock of the tragic accident that has left 261 people dead and over 900 people injured so far.#OdishaTrainAccident pic.twitter.com/fkcASxgZu1
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा के बालेश्वर में एक साथ तीन ट्रेनें हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में 230 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मौके पर राहत और बचाव का काम अब भी जारी है.हादसे के बाद विपक्षी दल के नेताओं ने रेलवे की सिग्नलिंग प्रणाली पर सवाल उठाया है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बालासोर पहुंचीं और घटना स्थल का दौरा किया। यहां मीडिया से बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'कोरोमंडल सबसे अच्छी एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक है। मैं तीन बार रेल मंत्री रहीं। यह 21वीं सदी की सबसे बड़ी रेल दुर्घटना है। इस तरह के मामले रेलवे के सुरक्षा आयोग को सौंपे जाते हैं और वे जांच करते हैं और एक रिपोर्ट देते हैं ... जहां तक मुझे पता है, इस ट्रेन में कोई टक्कर-रोधी उपकरण नहीं था। अगर डिवाइस ट्रेन में होता, तो ऐसा नहीं होता ...मृतकों को वापस नहीं लाया जा सकता है लेकिन अब हमारा काम बचाव अभियान और सामान्य स्थिति की बहाली है।'
#WATCH | At the site of #BalasoreTrainAccident, West Bengal CM and former Railways Minister Mamata Banerjee says, "Coromandel is one of the best express trains. I was the Railway Minister thrice. From what I saw, this is the biggest railway accident of the 21st century. Such… pic.twitter.com/aOCjfoCbvF
— ANI (@ANI) June 3, 2023
ओडिशा रेल हादसे में मरने वालों की संख्या 261 हो गई है। अब भी कई घायलों की हालत गंंभीर बनी हुई है।
रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग, Ashwini Vaishnaw ने कही ये बात
पीएम मोदी दोपहर 2.30 बजे बालासोर पहुंचेंगे। यहां घायलों से मिलेंगे और घटनास्थल का दौरा करेंगे।
बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर रेलवे प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने कहा, रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है, अब हम रेस्टोरेशन का काम शुरू कर रहे हैं। इस रूट पर कवच उपलब्ध नहीं था।
#WATCH | The rescue operation has been completed, now we are starting the restoration work. Kawach was not available on this route: Amitabh Sharma, Railways Spokesperson on #BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/s8Q0Kb4goE
— ANI (@ANI) June 3, 2023
खबर है कि प्रधानमंत्री मोदी थोड़ी देर में दिल्ली से रवाना होकर ओडिशा के बालासोर जाएंगे और घटनास्थल का दौरा करेंगे। पीएम मोदी कटक स्थित सरकारी अस्पताल जाएंगे और घायलों से मिलेंगे। इस बीच अधिकारियों के साथ मीटिंग भी करेंगे। इसके बाद शाम को दिल्ली लौट आएंगे।
ओडिशा ट्रिपल ट्रेन हादसे पर कई देशों ने दुख व्यक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के विदेश मंत्रियों ने जानमाल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया। वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री संवेदन व्यक्त की। ताइवान की राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए एक बड़े रेल हादसे के बाद राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है और घटनास्थल पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहुंच गए. घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक तरफ जहां दुर्घटनाग्रस्त बोगियों का जायजा लिया, राहत-बचाव अभियान की समीक्षा की. मीडिया से बातचीत करते समय उन्होंने कहा कि हमने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, तो वहीं उन्होंने अपने इस्तीफे के सवाल पर चुप्पी साध ली.
एएनआई ने ड्रोन कैमरे से दुर्घटना स्थल के हवाई दृश्य को कैद किया है, जिससे हदसे की भयावहता बयां हो रही है। देखिए वीडियो
#WATCH | Aerial visuals from ANI’s drone camera show the extent of damage at the spot of the #BalasoreTrainAccident in Odisha. pic.twitter.com/8rf5E6qbQV
— ANI (@ANI) June 3, 2023
तबाही का मंजर बयां करती तस्वीर
Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. तीन ट्रेनों के हादसे में 233 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई..जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के बाद से ही मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है. वहीं इस हादसे के बाद एक चश्मदीद ने इस एक्सीडेंट के भयावह मंजर के बारे में बताया.
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के अनुसार, स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों के साथ सात एनडीआरएफ, पांच ओडीआरएफ, 24 अग्निशमन सेवा इकाइयां वर्तमान में बचाव अभियान चला रही हैं। आखिरी बोगी की कटाई का काम चल रहा है। शिनाख्त किए गए शवों को या तो उनके परिजनों को सौंप दिया जा रहा है या पोस्टमार्टम के बाद उनके गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि अज्ञात लोगों के लिए वैधानिक प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।
रेलवे के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि यह जांच का विषय है कि यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस व कोरोमंडल एक्सप्रेस में से कौन पहले बेपटरी होकर दुर्घटनाग्रस्त हुई। जानकारी यह भी मिल रही है कि सिग्नल खराब होने के कारण मालगाड़ी और कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन एक ही पटरी पर आ गई थीं। इस कारण यह हादसा हुआ। टक्कर में कोरोमंडल एक्सप्रेस को भारी नुकसान हुआ। कोरोमंडल एक्सप्रेस बंगाल के शालीमार स्टेशन से निकलती है और चेन्नई के पुरची थलाइवर डा. एमजी रामचंद्रन सेंट्रल रेलवे स्टेशन तक जाती है।
ओडिशा में बालेश्वर जिले के बाहानागा बाजार स्टेशन से दो किलोमीटर दूर पनपना के पास शुक्रवार शाम भीषण ट्रेन दुर्घटना हुई थी। तीन ट्रेनों के बीच हुई इस दुर्घटना में अब तक 238 लोगों की मौत हुई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। इनमें कई की हालत गंभीर है।
कुछ लोग और परिवार ऐसे भी रहे जो ट्रेन में सवाल थे, लेकिन मालूमी चोट के बाद जिंदा बच गए। हावड़ा में 60 साल के सपन चौधरी अपनी बेटी आइशी चौधरी (23) का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने बताया कि आइशी जिंदा है, लेकिन दुर्घटना में कांच के टुकड़ों से उसे चोटें आई थीं। सपन ने कहा कि उनकी बेटी कर्नाटक में आईटी कंपनी में काम करती है।
इसी तरह नफीसा परवीन (21) के पिता शेख मोइनुद्दीन (52) भी ईश्वर का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। उनकी बेटी कर्नाटक में नर्सिंग कर रही है और छुट्टियों में घर आ रही थी। वह पटरी से उतरी ट्रेन में थी लेकिन पूरी तरह ठीक है।
अस्पताल में घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। वहीं मृतकों के परिवारों में मातम का माहौल है। जिन लोगों के परिजन इन दो ट्रेनों में यात्रा कर रहे थे, वे बदहवास स्थिति में है। अपने परिजन का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बाद अब ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक घटनास्थल पर पहुंचे हैं। रेल मंत्री ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और घायलों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया है।
ओडिशा में तीन ट्रेनों के बीच हुए हादसे के मद्देनजर गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को मडगांव स्टेशन से हरी झंडी दिखाने का समारोह रद्द कर दिया गया है। कोंकण रेलवे के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार सुबह वीडियो लिंक के जरिये गोवा-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने वाले थे। समारोह के लिए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को मडगांव स्टेशन पर मौजूद रहना था लेकिन ट्रेन दुर्घटना के बाद वे ओडिशा चले गये।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया, ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे से बेहद दुखी हूं। भीषण ट्रेन हादसे को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज देश भर में अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए हैं।
स्थानीय निवासी गणेश ने बताया, 'जब यह दुर्घटना हुई, तब मैं पास में ही था, हमने लगभग 200-300 लोगों को बचाया।'
राज्य के मुख्य सचिव प्रदीप जेना के अनुसार, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त एक डिब्बा अभी भी बचा हुआ है और एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ और अग्निशमन सेवा जीवित या मृत लोगों को निकालने के लिए इसे काटने का काम कर रहे हैं।
#WATCH | Odisha | Search and rescue operation underway for #BalasoreTrainAccident that claimed 233 lives so far.
— ANI (@ANI) June 3, 2023
As per State's Chief Secretary Pradeep Jena, one severely damaged compartment still remains and NDRF, ODRAF & Fire Service are working to cut through it to try to… pic.twitter.com/BQZSm0JQ4z
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए। उनके कुछ घंटों में घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने ओडिशा में बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की।
घटनास्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अभी हमारा ध्यान बचाव और राहत कार्यों पर है। जिला प्रशासन से हरी झंडी मिलने के बाद बहाली शुरू होगी। विस्तृत उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी और रेल सुरक्षा आयुक्त भी स्वतंत्र जांच करेंगे।
एनडीआरएफ के सीनियर कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने बताया, 'हमारी 6 टीमें कल रात से यहां काम कर रही हैं। हमारा डॉग स्क्वायड और मेडिकल टीम भी बचाव अभियान में लगी हुई है।'
#WATCH | "Our 6 teams are working here since last night. Our dog squad, and medical team are also engaged in the rescue operation," says Jacob Kispotta, Senior Commandant, NDRF#BalasoreTrainAccident pic.twitter.com/Sjuep3ZLeq
— ANI (@ANI) June 3, 2023
रेल मंत्रीा अश्विनी वैष्णव शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे घटनास्थल पर पहुंचे और राहत तथा बचाव कार्य का जायजा लिया। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बोगियों में फंसे हर यात्री को बाहर निकालना उनकी प्राथमिकता है।
#WATCH | Railways Minister Ashwini Vaishnaw reaches accident spot in #Balasore where three trains collided yesterday claiming the lives of 233 people and injuring around 900#OdishaTrainTragedy pic.twitter.com/sevsPnEd1r
— ANI (@ANI) June 3, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेल हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे ने भी हर मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
रक्तदान करने वालों की लंबी कतारें: घटनास्थल के आसपास के विभिन्न अस्पतालों में रक्तदान करने वालों की लंबी कतारें देखी जा रही है। सभी का यही मानना है कि यदि रक्तदान करने से किसी घायल की जान बच सकती है, तो वे इसके लिए तैयार हैं।
अब तक की जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस -बंगलौर हवाड़ा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। पहले बाहनगा के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतरी थी। इसके बाद इसी लाइन से आ रही बंगलौर-हावड़ा एक्सप्रेस ने कोरोमंडल को धक्का दिया और 17 कोच पटरी से उतर गए।
Helpline Numbers
ओडिशा में राहत तथा बचाव कार्य जारी है। ओडिशा में एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए दर्दनाक रेल हादसे के मद्देनजर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को एक दिन के राजकीय शोक का आदेश दिया है. सूचना और जनसंपर्क विभाग, ओडिशा ने ट्वीट किया, पूरे राज्य में 3 जून को कोई उत्सव नहीं होगा।
देखिए घटनास्थल का शनिवार सुबह का वीडियो। अब तक मृतक संख्या 233 पहुंच चुकी है जबकि 900 से अधिक यात्री घायल हैं। मृतक संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है।
#WATCH | Odisha: Latest visuals from the site where the deadly Balashore train mishap took place pic.twitter.com/hMbe5BkTeD
— ANI (@ANI) June 3, 2023