डिजिटल, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम 'श्री कल्कि धाम' के शिलान्यास समारोह का निमंत्रण देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। 19 फरवरी को 'श्री कल्कि धाम' का भव्य आयोजन किया जाना है। पीएम मोदी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम का आभार जताते हुए इस निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। निमंत्रण के लिए आपका हृदय से आभार @AcharyaPramodk जी। https://t.co/XRkUAd1R9F
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2024
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि आस्था और भक्ति से जुड़े इस पावन अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। मैं आचार्य प्रमोद कृष्णम का हृदय से आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे इस समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया है।
19 फ़रवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम”
के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री,आदरणीय श्री @narendramodi जी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, मेरे इस पवित्र “भाव”
को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधान मन्त्री जी का हार्दिक आभार एवं साधुवाद.@PMOIndia pic.twitter.com/5J495Rmoc4
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) February 1, 2024
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की। उन्होंने लिखा कि 19 फरवरी को आयोजित “श्री कल्कि धाम” के शिलान्यास समारोह में भारत के यशस्वी प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मेरे इस पवित्र भाव को स्वीकार करने के लिये माननीय प्रधानमन्त्री का हार्दिक आभार और साधुवाद।