इजरायल-फलस्तीन के मुद्दे पर एक दिन में ही बदले कांग्रेस के सुर, बोली- फलस्तीनियों के अधिकारों का करते हैं समर्थन
9 अक्टूबर (सोमवार) को कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने इजरायली बलों और हमास आतंकवादी समूह के बीच तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान किया है।
By Anurag Mishra
Edited By: Anurag Mishra
Publish Date: Mon, 09 Oct 2023 10:59:11 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Oct 2023 10:59:11 PM (IST)
इजरायल-फलस्तीन के मुद्दे पर एक दिन में ही बदले कांग्रेस के सुर। राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। 9 अक्टूबर (सोमवार) को कांग्रेस पार्टी की वर्किंग कमेटी बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने इजरायली बलों और हमास आतंकवादी समूह के बीच "तत्काल संघर्ष विराम" का आह्वान किया है। कांग्रेस पार्टी ने फलस्तीन का समर्थन करते हुए फैसला लिया। कांग्रेस ने कहा कि "फलस्तीनी लोगों के भूमि, स्वशासन और रहने के अधिकारों के लिए" उसका लंबे समय से समर्थन है।
कांग्रेस ने कहा कि सीडब्ल्यूसी तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान करती है। कांग्रेस ने कहा कि इजरायल और फलस्तीन के बीच युद्ध की वजहों वाले मुद्दों और उसके साथ लंबित मुद्दों पर बातचीत शुरू की जाए, जिससे मौजूदा संघर्ष की स्थिति पर विराम लग सके।
कांग्रेस ने की थी हमले की निंदा
आपको बता दें कि 8 अक्टूबर को कांग्रेस ने इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा की थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि उनकी पार्टी का हमेशा मानना रहा है कि इजरायलियों की राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं और फलस्तीन के लोगों की वैध आकांक्षाओं को बातचीत के जरिए पूरा किया जाना चाहिए।