CNG-PNG Price: सीएनजी 8 रुपए और पीएनजी 5 रुपए सस्ती, इन दो निजी कंपनियों ने दी राहत
CNG-PNG Price: नई कीमतें 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। महानगर गैस लिमिटेड (MGL) पहले ही दाम घटा चुकी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sat, 08 Apr 2023 08:40:29 AM (IST)
Updated Date: Sat, 08 Apr 2023 08:42:06 AM (IST)
CNG-PNG Price CNG-PNG Price: सीएनजी और पीएनजी उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने की केंद्र सरकार की संशोधित गाइडलाइन सामने आने के बाद ऊर्जा क्षेत्र में काम कर रही निजी कंपनियों द्वारा काम घटने का सिलसिला शुरू हो गया है।
ताजा खबर यह है कि महानगर गैस लिमिटेड (MGL) के बाद अब गौतम अदाणी की कंपनी अडानी टोटल गैस लिमिटेड (ATGL) भी दाम घटा दिए हैं। ATGL ने सीएनजी में 8.13 प्रति किलोग्राम और पीएनजी में 5.06 प्रति एससीएम की कमी की है। नई कीमतें 8 अप्रैल रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।
इससे पहले, महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने 7 अप्रैल को संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) की कीमत 8 रुपये प्रति किलोग्राम घटाकर 79 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी थी। इसके अलावा, इसने पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) की कीमत को भी ₹5/scm से घटाकर ₹49/scm कर दिया।
प्राकृतिक गैस की अधिकतम मूल्य सीमा तय होने का असर शुरू हो गया है। गेल इंडिया की सब्सिडियरी महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने शुक्रवार को सीएनजी और घरों में इस्तेमाल होने वाली पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) के मूल्य में कटौती की घोषणा की।
एमजीएल ने सीएनजी के मूल्य में आठ रुपये प्रति किलो और पीएनजी के मूल्य में पांच रुपये प्रति वर्ग घनमीटर की कटौती की घोषणा की है। यह मूल्य कटौती एमजीएल के सभी लाइसेंस्ड क्षेत्रों में लागू होगी। एमजीएल के क्षेत्रों में अब सीएनजी 79 रुपए प्रति किलो और पीएनजी 49 रुपए प्रति वर्ग घनमीटर हो गई है।