NEET UG Revised Result 2024: नीट-यूजी की परीक्षा के रिवाइज्ड रिजल्ट को देखें अभ्यर्थी, इस लिंक पर जाकर करें डाउनलोड
नीट परीक्षा (NEET-UG 2024) का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड को अभ्यर्थी यहां दिए डायरेक्ट लिंक पर जाकर चेक कर सकते हैं। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद नीट ने रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित किया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने रिवाइज्ड रिजल्ट पर कहा था कि 23 जुलाई को घोषणा की थी कि संशोधित परिणाम दो दिनों के भीतर जारी होंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 25 Jul 2024 07:17:10 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Jul 2024 07:17:10 PM (IST)
नीट परीक्षा का रिवाइज्ड स्कोर कार्ड। (फाइल फोटो) डिजिटल डेस्क, इंदौर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर को मानते हुए नीट का रिवाइज्ड रिजल्ट घोषित कर दिया है। अभ्यर्थी neet.ntaonline.in व exams.nta.ac.in/NEET पर जाकर रिजल्ट को चेक कर सकते हैं। इसको डाउनलोड करने के लिए आपको एप्लीकेशन नंबर व डेट ऑफ बर्थ डालना होगा।
NEET UG रिवाइज्ड स्कोरकार्ड 2024 ऐसे देखें
- अभ्यर्थी को एनटीए की वेबसाइट exam.nta.ac.in/NEET पर जाना होगा।
- "NEET-UG Revised Score Card" की लिंक पर जाकर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करने के बाद सबमिट कर दें।
- आपकी स्क्रीन पर संसोधित हुआ स्कोरकार्ड आ रहा होगा।
- अब इसको डाउनलोन कर इसकी प्रति को सुरक्षित रख सकते हैं।
रिजल्ट को फिर डिक्लेयर करने का दिया था आदेश
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि परमाणु से जुड़े एक सवाल का सही विकल्प 4 था। इसको सही उत्तर माना जाए। कोर्ट ने आईआईटी दिल्ली के विशेषज्ञों की रिपोर्ट के आधार यह फैसला सुनाया था। कोर्ट ने कहा था कि परिणाम को संशोधित कर फिर से जारी करें।