Bengaluru Opposition Meet Day-2 Highlights: कांग्रेस को पीएम पद में दिलचस्पी नहीं, पढ़िए विपक्ष की बैठक की बड़ी बातें
Opposition Meet: UPA का नया नाम भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन या Indian National Democratic Inclusive Alliance) हो सकता है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 18 Jul 2023 08:31:28 AM (IST)
Updated Date: Tue, 18 Jul 2023 03:20:08 PM (IST)
विपक्षी दलों की बेंगलुरु में हो रही बैठक का आज दूसरा दिन है। HighLights
- बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक का आज दूसरा दिन
- कांग्रेस की अगुवाई में जुटे 26 दल
- साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर बनेगी रणनीति
बेंगलुरु: कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों की बेंगलुरु में बैठक जारी है। शाम चार बजे तक चलने वाली बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में नरेंद्र मोदी और भाजपा को रोकने की रणनीति पर मंथन हो रहा है। सभी नेता बारी-बारी से अपनी बात रख रहे हैं। शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आधिकारिक जानकारी दी जाएगी। विपक्षी दलों की यह बैठक तब हो रही है, जब दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की बड़ी बैठक हो रही है।
(NDA मीटिंग का अपडेट जानने के लिए यहां क्लिक करें) Opposition Meet Day-2: Read Latest Updates from Bengaluru
बैठक की शुरुआत में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, ‘हम जानते हैं कि राज्य स्तर पर हममें से कुछ लोगों के बीच मतभेद हैं। ये मतभेद वैचारिक नहीं हैं। ये मतभेद इतने बड़े नहीं हैं कि हम आम आदमी और मध्यम वर्ग, युवाओं, गरीबों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की भलाई के लिए इन्हें पीछे नहीं सकते, जिनके अधिकारों को पर्दे के पीछे चुपचाप कुचला जा रहा है।’
समाचार एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से कहा, बैठक में खरगे बोले, ‘हर संस्था को विपक्ष के खिलाफ हथियार बनाया जा रहा है। सीबीआई, ईडी और आयकर का नियमित रूप से उपयोग किया जाता है। हमारे नेताओं पर झूठे आपराधिक मामले दर्ज कराए जाते हैं, ताकि वे कानूनी प्रक्रिया में फंस जाएं। हमारे सांसदों को निलंबित करने के लिए संवैधानिक संस्थाओं का उपयोग किया जाता है। विधायकों को बीजेपी में जाने और सरकारें गिराने के लिए ब्लैकमेल या रिश्वत दी जा रही है।’
खरगे ने आगे कहा- ‘मैंने एमके स्टालिन के जन्मदिन पर चेन्नई में पहले ही कहा था कि कांग्रेस को सत्ता या प्रधानमंत्री पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। इस बैठक में हमारा इरादा अपने लिए सत्ता हासिल करना नहीं है। यह हमारे संविधान, लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और सामाजिक न्याय की रक्षा के लिए है।’
अच्छा नतीजा आएगा: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की सीएम और टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा, 'यह एक अच्छी, सार्थक बैठक है। रचनात्मक निर्णय लिया जाएगा। आज हमने जो चर्चा की, उसके बाद का नतीजा इस देश के लोगों के लिए अच्छा हो सकता है।'
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, संयुक्त विपक्ष की बैठक में यूपीए का नाम बदलने की संभावना है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के स्थान पर चार नए नाम यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को भेजे गए हैं और संभावना है कि आज अंतिम नाम की घोषणा की जाएगी। टीएमसी नेता डेरेक ओ'ब्रायन ने ट्वीट कर संकेत दिए हैं कि गठबंधन का नया नाम INDIA (भारतीय राष्ट्रीय जनतांत्रिक समावेशी गठबंधन या Indian National Democratic Inclusive Alliance) हो सकता है।
- बैठक शुरू से होने से पहले सभी कांग्रेस नेताओं ने वरिष्ठ नेता और दो बार केरल के सीएम रहे ओमन चांडी को श्रद्धांजलि दी। बीती रात बेंगलुरु के अस्पताल में चांडी ने अंतिम सांस ली।
- बैठक के दूसरे दिन गठबंधन का नाम तय किया जाएगा। साथ ही न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर भी चर्चा की जाएगी। सोनिया गांधी को गठबंधन का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
- कांग्रेस समेत तमाम दलों के बड़े नेता बैठक के पहले दिन यानी सोमवार को ही बेंगलुरु पहुंच गए थे। शरद पवार आज पहुंचेंगे। पहले दिन उनकी बेटी सुप्रिया सुले पहुंची थी।
- बैठक में ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, अखिलेश यादव, लालू यादव, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी अहम है।
- बैठक के पहले दिन रात्रिभोज दिया गया, जिसमें 26 विपक्षी दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने 'यूनाइटेड वी स्टैंड' का नारा दोहराया।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। अच्छी शुरुआत के साथ ही आधा काम पूरा हो गया है, आधा बाकी है।’