देश में नोटों की किल्लत, और यह बैंक मैनेजर कर रहा था ऐसी हरकत
देश में संभवतः ऐसा पहला मामला सामने आया है, जब एक बैंक मैनेजर गलत तरीके से कैश बांटता हुआ पकड़ा गया।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 14 Nov 2016 08:12:06 AM (IST)
Updated Date: Mon, 14 Nov 2016 01:37:19 PM (IST)
नोएडा। देश में संभवतः ऐसा पहला मामला सामने आया है, जब एक बैंक मैनेजर गलत तरीके से कैश बांटता हुआ पकड़ा गया। मामला नोएडा के फेज दो स्थित ओबीसी (ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स) का है।
बैंक मैनेजर मनोज शर्मा ने दो हजार रुपए पाने के लिए कतार में लगे दर्जनों लोगों को रविवार शाम चार बजे कैश खत्म होने की जानकारी देकर बैंक बंद कर दिया।
इसके बाद करीबी लोगों को एक लाख और उससे ज्यादा नकदी बांटने लगा। कलेक्टर ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेज दी है। मंगलवार को बैंक खुलने तक मैनेजर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस की निगरानी में कैश बांटा जाएगा।
यह भी पढ़ें: चुनौतियों भरा साहसिक फैसला
नोट के लिए उप्र में टूटने लगा है सब्र
इससे पहले बड़े नोट बंद होने से नकदी का संकट झेल रहे लोगों का धैर्य रविवार को जवाब दे गया। बैंकों और एटीएम के बाहर अपार भीड़ उमड़ी, लेकिन कई लोगों को नोट के दर्शन नहीं हुए। इससे कई बार हंगामा और झड़पें हुईं। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ भी की। बवाल के कारण पुलिस को हवाई फायरिंग तक करनी पड़ी।
पूर्वांचल के वाराणसी सहित सोनभद्र, बलिया, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, जौनपुर, मीरजापुर, चंदौली और भदोही में भी दिनभर बैंकों में अफरातफरी रही। कहीं एटीएम खुले तो घंटे भर में शटर डाउन करना पड़ा तो कहीं बैंकों में नकदी खत्म होते ही ताला जड़ना पड़ा। मगर भीड़ की स्थिति जो तड़के शुरू हुई वह बैंक बंद होने तक जारी रही।
लालकिले को नोट की चोट, मुंह मोड़ने लगे पर्यटक
वहीं मऊ जिले में इलाहाबाद बैंक शाखा गोला बाजार में पैसा खत्म होने की सूचना पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। केंद्र सरकार के खिलाफ जुलूस निकाला और जमकर नारेबाजी की। बवाल कर रही भीड़ को नियंत्रण के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी, जिससे भगदड़ मच गई।