Ayushman Bharat Golden Card: गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए मोदी सरकार ने 2017 में प्रधानमंत्री जन आयोग्य योजना शुरू की थी। इसके तहत गरीबों को 5 लाख रुपए तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। इसी योजन के तहत आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड (Ayushman Bharat Golden Card) जारी किए जाते हैं। पात्रता पूरी करने वालों को ही यह कार्ड मिलता है। कार्ड Ayushman Bharat Yojana के लाभार्थी को ही मिलता है। कोई लाभार्थी Ayushman Bharat Golden Card का पात्र है या नहीं, यह प्रधानमंत्री जनआयोग्य की वेबसाइट पर पता लगाया जा सकता है। pmjay.gov.in की वेबसाइट पर 'Am I Eligible' ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स दर्ज करें। यदि पात्र हैं तो Ayushman Bharat Golden Card कर सकते हैं। नीचे जानिए Ayushman Bharat Golden Card डाउनलोड करने के तरीका। बता दें, इस योजना के तहत सरकार द्वारा चिह्नित प्रायवेट तथा सरकारी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।
ऐसे डाउनलोड करें गोल्डन कार्ड
योजना के जो लाभार्थी अपना गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। योजना के लाभार्थी अपना Ayushman Bharat Golden Card जन सेवा केंद्र और डीएम के कार्यालय से प्रिंट करवा सकते हैं। जानिए Ayushman Bharat Golden Card डाउनलोड करने की तारीका
अभी सरकार यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि Ayushman Bharat Golden Card डाउनलोड करने में देश का कौन सा जिला अव्वल रहा है। खबर है कि उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर का जम्मू जिला सबसे आगे रहा है।
Ayushman Bharat Golden Card के लिए ऐसे जांचें अपनी पात्रता
सरकार सूची जारी करती है जिसमें Ayushman Bharat Golden Card के लिए पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को शामिल किया जाता है। केवल ये लाभार्थी ही कार्ड हासिल कर सकते हैं। अपनी पात्रता का पता लगाने का काम ऑनलाइन किया जा सकता है। सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइड पर जाएं। इस पेज पर अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड को भरना होगा। OTP जनरेट होगा जिसे दर्ज करने के बाद सबमिट बटन दबाएं। इसके बाद कुछ विकल्प दिखाई देंगे जिसमें पूछा गया होगा कि आप किस विकल्प से आगे बढ़ाना चाहेंगे। मसलन
1. नाम से
2. मोबाइल नंबर से
3. राशन कार्ड के द्वारा
4. RSBI URN द्वारा
किसी एक विकल्प का चयन करें और सबमिट बटन दबाएं। इसके बाद पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी। राज्य के हिसाब से अपना देखें और पात्रता मिलने पर कार्ड डाउनलोड करें।