Atiq Ahmed Son Encounter: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने अतीक अहमद के बेटे असर को एनकाउंटर में मार गिराया है। झांसी में असद के साथ शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। प्रयागरोज कोर्ट में अतीक की पेशी के दौरान जब उसको बेटे के मारे जाने की खबर मिली तो अदालत में फूट-फूटकर रोने लगा। वहीं अशरफ असद के एनकाउंट की खबर सुन हैरान रह गया। उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असर और गुलाम फरार चल रहे थे। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से दोनों के ऊपर 5-5 लाख रुपये का इनाम रखा गया था। झांसी में STF के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल के नेतृत्व में हुए एनकाउंट में दोनों को मार गिराया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार असद और मोहम्मद गुलाम झांसी में पारीछा डैम के पास छिपे थे। यूपी एसटीएफ ने बड़ागांव थाना क्षेत्र में एनकाउंटर किया। यह जगह कानपुर-झांसी हाईवे पर स्थित है।
एनकाउंटर के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानून-व्यवस्था को लेकर बैठक की। उन्होंने यूपी एसटीएफ के साथ ही डीजीपी, स्पेशल डीजी लॉ एंड ऑर्डर और पूरी टीम की तारीफ की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने मुठभेड़ की जानकारी सीएम को दी।
अतीक अहमद का बेटा असद यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर, सीएम योगी ने एसटीएफ को दी बधाई
असद के एनकाउंटर पर उमेश पाल की मां ने जताया संतोष, कहा- मेरे बेटे को श्रद्धांजलि
24 फरवरी को प्रयागराज में राजूपाल हत्याकांड में गवाह उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। उमेश जब अपने घर जा रहे थे। तब गली के बाहर कार से निकलते समय उनपर फायरिंग कर दी थी।
इस हमले में उमेश पाल और उनके दो गनर्स की मौत हो गई। उमेश की पत्नी ने इस मामले में अतीक, उसके भाई अशरफ समेत 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। यूपी पुलिस इस मामले में असद समेत पांच शूटरों की तलाश में थी। उमेश पाल के मर्डर के सीसीटीवी फुटेज में असद हथियार लिए नजर आया था।
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर रोया अतीक अहमद, कोर्ट रूम में हुआ बेहोश
असद एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने मीडिया से कहा-माफिया के खिलाफ जारी है जीरो टॉलरेंस नीति