Asad Ahmad Encounter: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। माफिया अतीक अहमद के बेटे और उमेश पाल हत्याकांड में शूटर असद का एनकाउंटर कर दिया गया है। इसके साथ ही शूटर मोहम्मद गुलाम भी मारा गया। झांसी में यूपी एसटीएफ के डिप्टी एसपी नवेंदु और डिप्टी एसपी विमल की अगुआई में पांच लाख के इनामी असद और मोहम्मद गुलाम को ढेर कर दिया गया है। दोनों के पास से पुलिस को हथियार मिला है।
दिल्ली से भागने के बाद असद और गुलाम यूपी बॉर्डर के पास एमपी में थे। वहीं से एसटीएफ ने दोनों का पीछा किया और झांसी में मुठभेड़ में दोनों को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान असद और गुलाम ने एसटीएफ पर फायर किए थे।
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केपी मौर्य ने पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी के पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के बाद यूपी एसटीएफ को बधाई दी है। वे वकील उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे। माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेटे असद और गुलाम पुत्र मकसूदन, दोनों प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में वांछित थे और प्रत्येक पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम था।
अतीक अहमद का बेटा असद यूपी पुलिस के एनकाउंटर में ढेर, सीएम योगी ने एसटीएफ को दी बधाई
उमेश पाल हत्याकांड में फरार असद अहमद और शूटर गुलाम के एनकाउंटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अधिकारियों की तारीफ की। इसके साथ ही सीएम ने कानून व्यवस्था पर बड़ी बैठक बुलाई है।
बेटे असद के एनकाउंटर की खबर सुनकर रोया अतीक अहमद, कोर्ट रूम में हुआ बेहोश
असद एनकाउंटर के बाद यूपी पुलिस ने मीडिया से कहा-माफिया के खिलाफ जारी है जीरो टॉलरेंस नीति
CM योगी ने UP STF की सराहना की। सीएम ने एसटीएफ़ के ADG अमिताभ यश और उनके अधिकारियों की सराहना की। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस एनकाउंटर की जानकारी CM को दी। इस पूरे मामले CM के सामने रिपोर्ट रखी गई।
झांसी में आज पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे असद और उनके सहयोगी के पुलिस एनकाउंटर पर मारे गए वकील उमेश पाल की मां शांति देवी ने कहा, यह मेरे बेटे को श्रद्धांजलि है।
#WATCH | "This is a tribute to my son," says Shanti Devi, mother of slain lawyer Umesh Pal, on police encounter of former MP Atiq Ahmed's son Asad and his aide in Jhansi today pic.twitter.com/tCIYxDhOHl
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
Asad, son of mafia-turned-politician Atiq Ahmed and Ghulam S/o Maksudan, both wanted in Umesh Pal murder case of Prayagraj and carrying a reward of Rupees five lakhs each; killed in encounter with the UPSTF team led by DySP Navendu and DySP Vimal at Jhansi. Sophisticated foreign… pic.twitter.com/dAIS6iMM3G
— ANI (@ANI) April 13, 2023
Uttar Pradesh Deputy CM KP Maurya congratulates UP STF after former MP Atiq Ahmed's son Asad and aide were killed in a police encounter
They were wanted in lawyer Umesh Pal murder case pic.twitter.com/X7itSGryr3
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023
#WATCH | Bodies of criminals Asad and Ghulam brought to Jhansi Medical College for examinationFormer MP Atiq Ahmed's son Asad and aide were killed in an encounter by UP STF in Jhansi today. They were wanted in lawyer Umesh Pal murder case. pic.twitter.com/EmR2SCYZhe— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 13, 2023