एजेंसी, नई दिल्ली। अरविंद ने रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन में एलान किया कि वे दो दिन बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने मुझ पर झूठे आरोप लगाए हैं। इसलिए मैं जनता की अदालत में जाऊंगा।
साथ ही केजरीवाल ने कहा कि डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया भी अपना पद छोड़ रहे हैं। विधायक दल के नए नेता का जल्द चुनाव होगा और जिसे चुना जाएगा, वो दिल्ली के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालेगा।
भाजपा की ओर से प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने मीडिया को संबोधित किया। उन्होंने सवाल उठाए कि केजरीवाल ने इस्तीफा देने के लिए दो दिन यानी 48 घंटे का समय क्यों किया? क्या आम आदमी पार्टी में कोई घमासान चल रहा है, जिसे दबाने के लिए केजरीवाल ने ऐसा किया?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्दी करवाने की केजरीवाल की मांग पर भाजपा ने कहा कि यह मांग किससे की जा रही है। आपकी पार्टी का विधानसभा में प्रचंड बहुमत है और कैबिनेट बुलाइये, प्रस्ताव पास कीजिए और विधानसभा भंग कर दीजिए। इसके लिए किसी से मांग क्यों करना?
अब जब तक दिल्ली की जनता अपना फैसला नहीं सुना देती है, तब तक मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मैं आज से 2 दिन बाद मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दूंगा।
Breaking : Delhi CM #Arvind Kejriwal says, " I am going to resign from the CM position after two days. I will not sit on the CM chair until the people give their verdict... I will go to every house and street and not sit on the CM chair till I get a verdict from the people. pic.twitter.com/IZvyoKzMvF
— Shakeel Yasar Ullah (@yasarullah) September 15, 2024