दिल्ली: 7 मई तक बढ़ी न्यायिक हिरासत, केजरीवाल को अभी तिहाड़ जेल में ही रहना होगा
अरविंद केजरीवाल के साथ ही बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत भी 7 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 23 Apr 2024 10:01:01 AM (IST)
Updated Date: Tue, 23 Apr 2024 02:31:15 PM (IST)
Arvind Kejriwal News LIVE: राउज एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई। HighLights
- दिल्ली शराब नीति कांड में आरोपी हैं केजरीवाल
- ईडी ने किया था गिरफ्तार, अभी तिहाड़ जेल में कैद
- आम आदमी पार्टी लगा रही सेहत से खिलवाड़ का आरोप
एजेंसी, नई दिल्ली। आबकारी घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीआरएस नेता के कविता की न्यायिक हिरासत राउज एवेन्यू कोर्ट ने 7 मई तक के लिए बढ़ा दी है। दोनों ही इस मामले में न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में बंद हैं। केजरीवाल की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो गई थी।
जेल में पहली बार दी गई इंसुलिन
इस बीच, सोमवार को केजरीवाल को तिहाड़ जेल में इंसुलिन दी गई। तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल में कम खुराक वाली इंसुलिन दी गई। उनका शुगर लेवल 217 था। एम्स टीम ने कहा था कि स्तर 200 पार होने पर उन्हें कम खुराक वाली इंसुलिन दी जा सकती है।
इससे पहले केजरीवाल की जेल में डाइट के मुद्दे पर सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने पाया कि केजरीवाल को घर से भेजे जा रहे खाने में ऐसी चीजें शामिल थीं, जो उनका ब्लड शुगर लेवल बढ़ा सकती है। इस पर कोर्ट ने जेल अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी कि ऐसा खाना केजरीवाल तक कैसे पहुंच रहा है। इसके बाद कोर्ट ने डॉक्टरों का पैनल गठित कर उनकी सलाह के अनुसार इंसुलिन और डाइट देने का आदेश दिया।