Arvind Kejriwal Bail: नियमित जमानत के लिए केजरीवाल ने अब खटखटाया राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा, जानिए क्या हुआ
अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो रही है। उन्हें 2 जून को सरेंडर करना है, जहां से तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
By Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 30 May 2024 02:19:12 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 May 2024 02:20:36 PM (IST)
कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम और नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 1 जून को है। HighLights
- सुप्रीम कोर्ट ने दी थी 21 दिन की अंतरिम जमानत
- दिल्ली शराब नीति केस में 2 जून को करना सरेंडर
- अब नियमित जमानत के लिए दायर की याचिका
एजेंसी, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नियमित सुनवाई के लिए गुरुवार को राउज एवेन्यू कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की अंतरिम और नियमित जमानत याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय को नोटिस जारी किया। अगली सुनवाई 1 जून को है।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी अरविंद केजरीवाल को 10 मई को 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी। यह अंतरिम जमानत 1 जून को खत्म हो रही है और केजरीवाल को 2 जून को सरेंडर करना है, जहां उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
केजरीवाल ने अंतरिम जमानत 7 दिन बढ़ाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी, जिसे अस्वीकार कर दिया गया था।