Article 370 hearing: केंद्र ने SC में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में किसी भी समय चुनाव के लिए तैयार’
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट में यह जानकारी दी। पिछली सुनवाई में सर्वोच्च अदालत ने पूछा था कि
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 31 Aug 2023 11:38:53 AM (IST)
Updated Date: Thu, 31 Aug 2023 12:19:16 PM (IST)
नई दिल्ली। आर्टिकल 370 (Article 370 in JK) पर जारी सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कहा है कि वह जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में किसी भी वक्त विधानसभा चुनाव कराने के लिए तैयार है। बता दें, सर्वोच्च अदालत में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हो रही है।
याचिकाओं पर भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजय किशन कौल, जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस सूर्यकांत की पांच न्यायाधीशों वाली संविधान पीठ सोमवार और शुक्रवार को छोड़कर दैनिक आधार पर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।
पिछली सुनवाई के दौरान
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने तर्क दिया कि संविधान में कोई भी बदलाव जो 'सभी को बराबर लाता है, उसे कभी गलत नहीं ठहराया जा सकता'।
इसी सुनवाई के दौरान
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव कब होंगे।