Amul Milk Price Hike: 2 रुपए लीटर महंगा हुआ अमूल और मदर डेयरी दूध, जानिए आज से लागू हुई रेट लिस्ट
Amul Milk Price Hike : यहां जानिए अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल शक्ति 500 ML की ताजा दरें। पढ़िए कंपनी का आधिकारिक बयान
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 16 Aug 2022 02:28:55 PM (IST)
Updated Date: Wed, 17 Aug 2022 08:23:47 AM (IST)
Amul Milk Price Hike: आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। अमूल और मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कंपनियों द्वारा इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी है। नई कीमतें 17 अगस्त से प्रभावी होंगी। अमूल ने अपना दूध 2 रुपए प्रति लीटर मंहगा कर दिया है। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, Amul ने गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, मुंबई और अन्य सभी बाजारों में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल गोल्ड की कीमत 500 एमएल के लिए 31 रुपये, 500 एमएल के लिए अमूल ताजा 25 रुपये और 500 एमएल के लिए अमूल शक्ति 28 रुपये में मिलेगा। 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि एमआरपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि के बराबर है जो औसत खाद्य मुद्रास्फीति से कम है।
यह मूल्य वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की जा रही है। अमूल ने कहा कि पिछले साल की तुलना में अकेले पशु आहार की लागत बढ़कर लगभग 20 प्रतिशत हो गई है। कंपनी के मुताबिक, 'उत्पादन लागत में वृद्धि को ध्यान में रखते हुए हमारे सदस्य संघों ने भी पिछले वर्ष की तुलना में किसानों की कीमतों में 8-9 प्रतिशत की वृद्धि की है।'
Amul Milk Price: Update Rate List
अमूल गोल्ड 500 ML: 31 रुपये प्रति लीटर
अमूल ताजा 500 ML: 25 रुपये प्रति लीटर
अमूल शक्ति 500 ML: 28 रुपये प्रति लीटर