Amul milk : कई राज्यों में अमूल दूध हुआ दो रुपए महंगा, नई कीमतें मंगलवार से होंगी लागू
Amul milk : ये दाम दिल्ली-एनसीआर, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल और उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में बढ़े हैं।
By Navodit Saktawat
Edited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Mon, 20 May 2019 06:07:42 PM (IST)
Updated Date: Mon, 20 May 2019 06:39:03 PM (IST)
नई दिल्ली। अमूल दूध के दाम बढ़ गए हैं। अब यह दो रुपए और महंगा हो गया है। नई कीमतें मंगलवार से लागू हो जाएंगी। ये दाम देश के कई राज्यों में प्रभावी होंगे।
गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड द्वारा जारी बयान के अनुसार, अमूल दूध के सभी छह ब्रांड की कीमत मंगलवार से बढ़ा दी गईं हैं। दिल्ली-एनसीआर, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, महाराष्ट्र, गुजरात में ये दाम बढ़े हैं।
नई कीमत के अनुसार अहमदाबाद में 500 मिली. वाला पैक अमूल गोल्ड अब 27 रुपये में मिलेगा। अमूल शक्ति का पैक 25, अमूल ताजा अब 21 रुपये में मिलेगा। अमूल डायमंड का पैक अब 28 रुपये में मिलेगा।
अमूल के अनुसार, दो साल बाद ये दाम बढ़ाए गए हैं। इसका मुख्य कारण लागत मूल्य में बढ़ोत्तरी को बताया गया है। कंपनी का मानना है कि दूध की कमी की वजह से उत्पादकों ने मूल्य में वृद्धि की थी। लागत मूल्य में वृद्धि होने से 2 रुपये दूध के दाम बढ़ाये गए हैं।