Amritpal Singh News: अब तक हाथ नहीं आया अमृतपाल सिंह, सोमवार 12 बजे तक पंजाब में इंटरनेट बंद
Amritpal Singh News LIVE: रात्रि 11 बजे तक पुलिस ने जालंधर से लगभग 33 किलोमीटर दूर सरींह गांव में अमृतपाल की घेराबंदी कर ली थी।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Sun, 19 Mar 2023 08:30:45 AM (IST)
Updated Date: Sun, 19 Mar 2023 11:22:55 AM (IST)
Amritpal Singh News Amritpal Singh News LIVE: खालिस्तान समर्थक एवं अलगाववादी अमृतपाल सिंह और उसके साथियों के खिलाफ पुलिस का बड़ा एक्शन जारी है। पुलिस ने उसके 13 साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सात को जालंधर एवं छह को अमृतसर से पकड़ा गया है। जालंधर में अलग-अलग जगह से पकड़े गए आरोपितों से आठ राइफलें, एक रिवाल्वर और 373 कारतूस बरामद किए गए हैं।
रात्रि 11 बजे तक पुलिस ने जालंधर से लगभग 33 किलोमीटर दूर सरींह गांव में अमृतपाल की घेराबंदी कर ली थी। सूत्रों के अनुसार पुलिस द्वारा पीछा करने पर अमृतपाल अपनी गाड़ी छोड़ ऑटो से गांव सरींह पहुंचा। रविवार सुबह तक उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।
अमृतपाल की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। इस बीच, पंजाब सरकार ने प्रदेश में सोमवार दिन में 12 बजे तक इंटरनेट बंद करने का फैसला किया है। पहले कहा गया था कि रविवार 12 बजे तक इंटरनेट बंद रहेगा।
अमृतपाल सिंह के खिलाफ क्यों हो रही कार्रवाई
अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस ने 24 फरवरी को अमृतपाल सहित वारिस पंजाब दे संगठन के सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई की है। इस संगठन से जुड़े लोगों के खिलाफ अशांति फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस पर हमले आदि के आरोप में चार अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि इनमें किन-किन सदस्यों के नाम हैं।
पंजाब में इंटरनेट बंद
वहीं, राज्य में माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात करने के साथ ही रविवार 12 बजे तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। अमृतपाल के पैतृक गांव अमृतसर जिले के जल्लूपुर खेड़ा को सील करके यहां पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया गया है।
अमृतपाल के स्वजन सहित करीब 24 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के अलावा उसके घर और उस डेरे में तलाशी ली गई, जहां वह रहता है। चार जिलों फरीदकोट, फाजिल्का, मुक्तसर और अमृतसर में धारा 144 लागू कर दी गई।