आशुतोष झा, नई दिल्ली। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने दैनिक जागरण को दिए इंटरव्यू में लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े सभी मुद्दों पर बात की। साथ ही यह भी साफ किया कि पिछले चुनाव की तुलना में इस बार मतदान में कमी से क्या वाकई भाजपा चिंतित है? यहां पढ़िए इंटरव्यू की बड़ी बातें
कम मतदान से भाजपा चिंतित नहीं: कम मतदान प्रतिशत को देखने का तरीका अलग-अलग होता है। बाहर बैठा कोई व्यक्ति इसे सीधे सत्ताधारी दल से जोड़ देता है, लेकिन वह इसकी तह में नहीं जाता है। जब संगठन में काम करने वाला व्यक्ति इसकी पूरी समीक्षा करता है, तो दूसरे तरीके से देखता है। पहले मैं भी चिंतित हुआ था, लेकिन पूरा अध्ययन किया, रिपोर्ट देखी तो आज मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि हमने 400 पार की जो बात कही है, वहां पहुंच रहे हैं।
बहुमत हासिल कर लिया, अब 400 पार के लक्ष्य की ओर: चार चरणों में जिन 380 सीटों पर मतदान हुआ है, हम उसी में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुके हैं। अब सातवें चरण तक हम 400 पार का लक्ष्य भी हासिल कर लेंगे।
भाजपा को क्यों चाहिए 400 सीट: हम संविधान खत्म नहीं करना चाहते। विपक्ष झूठ फैला रहा है। हमें 400 सीटें चाहिए, क्योंकि देश की राजनीति में शुचिता आए, 400 सीटें चाहिए क्योंकि देश की सीमा को चाक चौबंद रखना है। 400 सीटें चाहिए क्योंकि हमें देश को विश्व की तीसरी बड़ी ताकत बनाना है और इसलिए चाहिए क्योंकि देश में जो कुछ गरीबी बची है, उसे भी त्वरित गति से खत्म किया जा सके।