Amarnath Cloudburst LIVE Update: जम्मू-कश्मीर में श्री अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बादल फटने से आई बाढ़ में तीन महिलाओं समेत 15 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई। लगभग 48 तीर्थयात्री घायल हुए हैं और लगभग 65 लापता बताए जा रहे हैं। ताजा खबर यह है कि सेना का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वायु सेना भी जुट गई है। अब तक 15000 यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। शनिवार सुबह मौसम साफ होने से राहत तथा बचाव कार्य में तेजी आई है। हेलिकॉप्टर की मदद से लोगों को सुरक्षित स्थानों कर पहुंचाया जा रहा है। इस बीच हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि हताहतों की संख्या बढ़ सकती है। कुछ लोग मलबे में दबे हो सकते हैं।
Amarnath Cloudburst LIVE Update: बादल फटने की पूरी घटना, देखिए फोटो वीडियो
भारतीय सेना आधुनिक उपकरणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेश में जुटी है। मलबे में दबे लोगों का पता लगाने के लिए भी नई तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
आईटीबीपी के मुताबिक, कल शाम बाढ़ के कारण पवित्र गुफा क्षेत्र के पास फंसे अधिकांश तीर्थयात्री पंजतरणी में भेज दिया गया था। अब कोई भी यात्री यात्रा मार्ग पर नहीं है। करीब 15,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है।
पहलगाम के बालटाल और नुनवान की ओर से पवित्र गुफा की ओर आने वाले भक्तों को भी पास के शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया है। पंचतरणी जाने के लिए पवित्र गुफा से रात तक श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।
जब बादल फटा, तब करीब 15,000 श्रद्धालु पवित्र गुफा और पंचतरणी के आसपास के क्षेत्र में थे। बादल फटने का कारण पवित्र गुफा के ऊपरी हिस्से से करीब छह किलोमीटर पीछे मौसम में अचानक बदलाव होना था। इससे पवित्र गुफा के साथ बहने वाले नाले में पानी भर गया। अभी 10 मिनट भी नहीं हुए थे कि अचानक बादल फटने से तेज गर्जना हुई और फिर मूसलाधार बारिश के साथ पवित्र गुफा के पीछे से पत्थर और भारी मात्रा में कीचड़ बहता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान कई श्रद्धालु इसकी चपेट में भी आ गए। मोहित कुमार नाम के एक अन्य भक्त ने कहा कि हम एक लंगर में चाय पी रहे थे जब तेज बाढ़ के पानी ने पूरे लंगर को नष्ट कर दिया।
जम्मू-कश्मीर प्रशासन के एक अधिकारी ने कहा कि त्रासदी को देखते हुए अमरनाथ यात्रा अगले आदेश तक अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई है। इसे फिर से शुरू करने का फैसला रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने के बाद लिया जाएगा।
#AmarnathYatra | #IndianArmy continues #Rescue operation in #cloudburst affected area at the lower #Amarnath Cave sit. #AmarnathCloudburst #Kashmir #JammuAndKashmir #NDRF #ITBP #rain pic.twitter.com/DY771MN66Y
— Rajesh Saha (@Journo_Rajesh) July 9, 2022
#बाबा #अमरनाथ गुफा के पास एक बडा हादसा ।बादल फटने से 13 श्रद्धालओ की मौत।
विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
हे भोलेनाथ ये कैसी लीला आप की 😭
महादेव सबकी रक्षा करना। 🙏🙏🙏#AmarnathCaveCloudBurst #AmarnathYatra #AmarnathCloudburst #Rescue #Emargency #cloudbrust #Disaster pic.twitter.com/BZOlQtOlVu
— 𝐑𝐚𝐣𝐩𝐮𝐭 𝐊𝐀𝐏𝐈𝐋 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐡𝐚𝐧 (@KapilChauhan352) July 9, 2022
#WATCH | 6 pilgrims evacuated as part of the air rescue operation, this morning. Medical teams present at Nilagrar helipad. Mountain rescue teams & lookout patrols are in the process of searching for the missing.#AmarnathYatra
(Source: Chinar Corps, Indian Army) pic.twitter.com/NccAaPFsMt
— ANI (@ANI) July 9, 2022
#WATCH | 2 Through Wall Radars & 2 search & rescue dogs moved to the holy cave for rescue operation via helicopters from Sharifabad #AmarnathYatra pic.twitter.com/sOPlbudWCd
— ANI (@ANI) July 9, 2022
Jammu & Kashmir | 15 dead in the Amarnath cloud burst incident. Rescue operation continues. The foot yatra has been temporarily suspended: Indian Army officials pic.twitter.com/7N5iBpftbW
— ANI (@ANI) July 9, 2022
Koo AppBSF Rescue teams along with NDRF @ITBP_Official , JK Police, SDRF, @indianarmy.adgpi & Civil Admn teams engaged in tracing missing persons & concerted CASEVAC ops in Upper Holy Cave, Lower Holy Cave & Panjtarni to #Baltal from Neelgrah Helipad. #AmarnathYatra @DDNational @PIB_India @pbns_india- Border Security Force (@BSF_India) 9 July 2022
Koo Appजम्मू कश्मीर में बाबा बर्फ़ानी अमरनाथ जी की गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालुओं के हताहत की खबर अत्यंत दुःखद है। महादेव से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति व परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ दें।- Ravi Shankar Prasad (@ravishankarprasad) 8 July 2022
Koo Appपवित्र धाम अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की अति हृदय विदारक घटना से स्तब्ध हूँ। इस घटना में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ। बाबा बर्फानी से दिवंगतों को अपने चरणों मे स्थान देने व सभी भक्तों को सुरक्षित रखने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति- Piyush Goyal (@piyushgoyal) 8 July 2022