एजेंसी, नई दिल्ली। अखिलेश यादव ने लोकसभा में बजट पर बोलते हुए भाजपा को जमकर घेरा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की हार की वजह बताते हुए कहा कि आपने यूपी में काम नहीं किया। यही कारण है कि सीटें 2019 की तुलना में घट गईं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिसकी वजह से हारे हो, उसको हटा नहीं पा रहे हो।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में 10 साल में डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया। हम आज भी वहीं खड़े हैं, जहां पहले हुआ करते थे। इसी कारण यूपी की जनता ने इनको यह परिणाम दिया है। आपने अगर सही काम किया होता है, तो यह परिणाम लोकसभा में देखने को नहीं मिलते। पीएम मोदी तक अपनी सीट पर 5 लाख से ज्यादा वोट से नहीं जीत पाए।
अखिलेश यादव ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार ने 11वां बजट पेश किया, लेकिन उसमें भी कुछ नहीं दिया। यह तीसरी बार सरकार बना पाए हैं, लेकिन खुशी गायब है। चेहरों से लगता है कि हारे हुए लोग बैठे हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी में कोई बड़ी कंपनी नहीं आई है। यूपी सबसे ज्यादा सांसद दिल्ली भेजता है। वह तय करता है कि किसकी सरकार बनेगी, लेकिन वह खाली हाथ है। कोई बड़ा प्रोजेक्ट इस सरकार ने यूपी को नहीं दिया है। 10 साल में यूपी में कोई आईआईएम और आईआईटी नहीं खुला है।
अखिलेश यादव ने पीडीए का मुद्दा उठाते हुए कहा कि निजीकरण का समर्थन करने वाले कहते हैं कि इससे नौकरियां आएंगी। सरकार ने कई जगह निजीकरण कर दिया है, लेकिन नौकरियां खत्म हो गईं। पीडीए परिवार का हक खत्म किया जा रहा है।