Aadhaar Card: आज के समय में आधार कार्ड हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी कागज बन चुका है। आधार कार्ड के बिना वैक्सीन से लेकर बैंक और सरकारी दफ्तरों तक कहीं भी कोई काम नहीं होता है। हर तरह के कानूनी काम के लिए आधार कार्ड जरूरी है। कोरोना के समय में लोग एक दूसरे के संपर्क में आने से बचते हैं और एक दूसरे के हाथ से कोई सामान लेना भी कम ही पसंद करते हैं। ऐसे में आधार कार्ड की फोटोकॉपी की बजाय ई-आधार का प्रचलन बढ़ा है। यहां हम आधार के सभी रूपों के बारे में बता रहे हैं और कलर आधार कार्ड घर मंगवाने का तरीका भी बता रहे हैं।
क्या हैं आधार के चार रूप
दरअसल हर व्यक्ति का एक ही आधार कार्ड होता है। यही कार्ड जीवनभर आपकी पहचान बना रहता है और इसी में आप समय-समय पर अपनी फिंगरप्रिंट, फोटो और बाकी जानकारियां अपडेट कराते हैं। शुरुआत से लेकर अंत तक आपका आधार कार्ड नंबर नहीं बदलता है, लेकिन आधार कार्ड के रूप के आधार पर हम उसे 4 प्रकारों में बांट सकते हैं।
आधार कार्ड
यह आपके आधार कार्ड का मूल हिस्सा होता है, जिसे आप आमतौर पर इस्तेमाल करते हैं और इसमें लेमिनेशन कराकर अपने पर्स में या जेब में अपने साथ रखते हैं। इसमें आपकी फोटो, आधार नंबर, पता और बाकी जानकारियां लिखी होती हैं। अब कलरफुल आधार कार्ड भी आने लगे हैं, जिन्हें PVC आधार कार्ड कहते हैं।
आधार लेटर
जब आधार कार्ड पहली बार आपके घर आता है तो उसमें एक लंबे आकार का कार्ड होता है। इसे आधार लेटर कहते हैं। इसी आधार लेटर के नीचे के हिस्सा को काटकर आप आधार कार्ड के तौर पर इस्तेमाल करते हैं। कई महिलाएं पूरा आधार लेटर लेकर ही घूमती हैं, जबकि उसका नीचे हिस्सा ही काम का होता है। बाकी कार्ड की कोई जरूरत नहीं होती।
ई-आधार
यह आधार कार्ड का इलेक्ट्रानिक फॉर्म है या यूं कहें कि आधार कार्ड की डिजीटल या सॉफ्ट कॉपी है। इसे आधार की ऑफिशियल साइट से डाउनलोड किया जाता है। इसमें भी आधार कार्ड की तरह आपके बारे में पूरी जानकारी होती है।
M आधार
M आधार का मतलब है मोबाइल आधार। जह आप मोबाइल में आधार कार्ड का का उपयोग किसी एप के जरिए करते हैं तो M-Aadhaar कहते हैं। यह भी आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी होता है।
सरकार की तरफ से मान्य हैं चारों आधार
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार आधार कार्ड के चारों प्रकार मान्य हैं और कोई भी अधिकारी इनमें से किसी भी रूप को अमान्य नहीं करार दे सकता। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं। UIDAI 12 अंकों के आधार नंबर वाला कार्ड बनाती है और लोगों की सुविधाओं के हिसाब से आधार कार्ड में नए अपडेट किए जा रहे हैं।
कैसे घर मंगवाएं PVC आधार
PVC आधार कार्ड अपने घर मंगवाने के लिए UIDAI की ऑफिशियल साइट https://uidai.gov.in/ पर जाएं और My Aadhaar सेक्शन में Order Aadhaar PVC card का विकल्प चुनें। यहां अपना आधार नंबर डालकर PVC कार्ड के लिए अप्लाई करें। PVC आधार कार्ड के लिए आपको 50 रुपये चार्ज देना पड़ेगा, जिसके बाद 7 से 15 दिन में यह आपके एड्रेस पर पहुंच जाएगा। यहीं से आप अपने PVC कार्ड को online track भी कर सकते हैं।