Aadhaar Card। आज आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण और अहम दस्तावेज में से एक माना जाता है। फिर चाहे आपको किसी सरकारी सुविधा का लाभ उठाना हो या फिर अपने लिए गैस का सिलेंडर या फ़ोन का सिम क्यों ना खरीदना हो। और ऐसे कई महत्वपूर्ण काम भी हैं जहाँ आप आधार कार्ड के बिना अपने काम की शुरुआत भी नहीं कर सकते। पैन कार्ड, वोटर आईडी जैसे सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज को आधार कार्ड से लिंक करवाना भी सरकार ने अनिवार्य कर दिया हैं। ऐसे में कई बार लोग ये भी सवाल उठाते हैं कि ये सारे दस्तावेज आधार से लिंक करके कहीं उनकी वित्तीय गतिविधियों को कहीं ट्रैक तो नहीं किया जा रहा है?
दरअसल, यह एक बड़ा सवाल है जो सभी के मन में उठता भी है और उठना लाजमी भी है। लेकिन इसका जवाब भी बड़ा सीधा और आसान हैं कि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) किसी भी जानकारी से हमारी किसी भी गतिविधि पर ना कोई नज़र रखता हैं और ना ही ट्रैक करता है।
इस पूरे मामले को लेकर UIDAI ने अपने आधिकारिक कू ऐप अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है, "नामांकन या अपडेट के समय UIDAI केवल न्यूनतम जानकारी लेता है, जिसमें आपका नाम, पता, लिंग, जन्म तिथि, अंगुलियों के निशान, आइरिस स्कैन और चेहरे की तस्वीर शामिल है। UIDAI कभी भी निवासी की कोई वित्तीय जानकारी (Financial Information) / डेटा नहीं रखती है।"
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आधार जारी करने वाली एजेंसी के पास आपकी जनसांख्यिकीय (डेमोग्राफिक) जानकारी जैसे- आपका नाम, पता, लिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर (वैकल्पिक) और ईमेल जैसी जानकारी रहती है। आधार कार्ड वाली एजेंसी के पास आपके बैंक खातों, वित्तीय विवरण के बारे में कोई जानकारी या डाटा नहीं होता हैं। ये जानकारी UIDAI के डेटाबेस में कभी नहीं रखी जाता है।
- @UIDAI (@UIDAI) 12 Sep 2022