7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों की फिर बढ़ेगी सैलरी, सरकार जल्द देने वाली है ये खुशखबरी
7th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी के स्थान पर 31 फीसदी हो जाएगा
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 11 Aug 2021 02:07:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 11 Aug 2021 02:08:13 PM (IST)
नई दिल्ली 7th Pay Commission। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर बढ़ोतरी हो सकती है। हाल ही में केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को 28 फीसदी महंगाई भत्ता देना शुरू कर दिया है। कर्मचारियों को महंगाई भत्ता 1 जुलाई से मिलना शुरू हो चुका है। केंद्रीय कर्मचारियों को अब जून 2021 के महंगाई भत्ते का इंतजार है। अब सूत्रों से यह जानकारी मिली है कि केंद्र सरकार जल्द ही जून का महंगाई भत्ता भी जारी करने वाली है। यदि ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 28 फीसदी के स्थान पर 31 फीसदी हो जाएगा और केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में एक बार फिर अच्छी बढ़ोतरी होगी।
तीन फीसदी बढ़ सकता है महंगाई भत्ता
केंद्र सरकार ने जून माह का महंगाई भत्ता अभी तय नहीं किया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से ये साफ हो जाता है कि जून माह में तीन फीसदी महंगाई भत्ता और बढ़ सकता है। JCM सेक्रेटरी (स्टाफ साइड) शिव गोपाल मिश्रा ने कहा है कि केंद्र सरकार जल्द ही इसके बारे में भी घोषणा कर सकती है, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि ये कब से होगा।
जनवरी 2020 में 4 फीसदी बढ़ा था महंगाई भत्ता
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने जनवरी 2020 में महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ाया था और उसके बाद जून 2020 में तीन फीसदी महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी हुई थी। जनवरी 2021 में महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी। इसका मतलब ये हैं कि 3 उछालों में महंगाई भत्ता कुल 11 फीसदी बढ़ा है और अब ये 28 फीसदी तक पहुंच गया है। जून में यदि केंद्र सरकार तीन फीसदी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर देती है तो यह 31 फीसदी हो जाएगा।