PM मोदी की 33 साल पुरानी तस्वीर हुई वायरल, विवेकानंद रॉक मेमोरियल से है पुराना नाता
लोकसभा चुनाव का प्रचार 30 मई को समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान 206 रैलियां और रोड शो किए, लगभग 80 इंटरव्यू मीडिया संस्थानों को दिए। अब पीएम मोदी कन्याकुमारी आए हैं, जहां वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना करेंगे।
By Anurag Mishra
Publish Date: Thu, 30 May 2024 07:02:26 PM (IST)
Updated Date: Thu, 30 May 2024 07:02:26 PM (IST)
पीएम मोदी की तस्वीर वायरल। डिजिटल डेस्क, इंदौर। लोकसभा चुनाव का प्रचार 30 मई को समाप्त हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान 206 रैलियां और रोड शो किए, लगभग 80 इंटरव्यू मीडिया संस्थानों को दिए। अब पीएम मोदी कन्याकुमारी आए हैं, जहां वह विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना करेंगे। अब उनकी एक 33 साल पुरानी तस्वीर मुरली मनोहर जोशी के साथ वायरल हो रही है, जिसमें वह विवेकानंद मेमोरियल में दिखाई दे रहे हैं।
पीएम मोदी तमिलनाडू के कन्याकुमारी आ रहे हैं। उनकी दो दिवसीय यात्रा से पहले 33 साल पुरानी विवेकानंद रॉक मेमोरियल की तस्वीर वायरल हो गई है। इस तस्वीर में उनके साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ मुरली मनोहर जोशी दिखाई दे रहे हैं। यह 11 दिसंबर 1991 की तब भाजपा ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक की एकता यात्रा शुरू की थी।
पीएम मोदी ने लाल चौक पर फहराया था तिरंगा
1991 में भाजपा के द्वारा निकाली गई एकता यात्रा को एकता मार्च भी कहते हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से निकली थी, जो 26 जनवरी 1992 में कश्मीर जाकर खत्म हुई थी। इस दौरान पीएम मोदी व मनोहर लाल जोशी ने कश्मीर के लाल चौक पर तिरंगा झंडा फहराया था। उस दौरान पीएम मोदी ने इस यात्रा के सफल बनाने की रणनीति पर काफी काम किया था।