मंदिरों की दानपेटियां सील, भक्तों से की गई यह अपील
कालेधन के खिलाफ सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का असर मंदिरों के चढ़ावे पर भी पड़ रहा है।
By
Edited By:
Publish Date: Fri, 11 Nov 2016 02:09:51 PM (IST)
Updated Date: Fri, 11 Nov 2016 02:30:05 PM (IST)
पुणे। कालेधन के खिलाफ सरकार की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई का असर मंदिरों के चढ़ावे पर भी पड़ रहा है। 500 और 1000 के नोट बंद होने की खबर फैलते ही मंदिरों में चढ़ावा अचानक बढ़ गया है। ऐसे में अब महाराष्ट्र के आठ जिलों में मंदिरों की दानपेटियां सील कर दी गई हैं। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे रद्दी हो चुके 500 और 1000 रुपए के पुराने नोट न चढ़ाएं।
इससे पहले खबर आई थी कि कई लोग पंडितो और पुजारियों के पास पहुंच रहे हैं और उन्हें लालच देकर अपने काले धन को सफेद करने की फिराक में हैं। एक समाचार चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में भी ऐसे कुछ लोग पकड़े गए। खबर प्रसारित होने के बाद महाराष्ट्र सरकार के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। जिन आठ जिलों में दानपेटियां सील की गई हैं, उनमें नांदेड़, औरंगादाबाद, लातूर शामिल हैं।