Sushant Singh Rajput Death Case: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब दिग्गज फिल्म निर्माता Mahesh Bhatt से पूछताछ होगी। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने कहा कि मुंबई पुलिस इस मामले में निर्माता महेश भट्ट से सोमवार को पूछताछ होगी। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अभी तक 35 लोगों से पूछताछ की जा चुकी हैं।
स्टार एक्ट्रेस Kangana Ranaut ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान आरोप लगाया था कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म है। सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में महेश भट्ट और कई दिग्गजों से भी पूछताछ की जानी चाहिए। उन्होंने कहा था कि इस मामले में फिल्म निर्माता महेश भट्ट,, फिल्म निर्माता करण जौहर, फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा और फिल्म समीक्षक राजीव मसंद से भी पूछताछ की जानी चाहिए।
मुंबई पुलिस ने फिल्ममेकर Karan Johar के मैनेजर को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बताया कि करण जौहर के मैनेजर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और यदि जरूरत हुई तो करण जौहर को भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा। महेश भट्ट से सोमवार दोपहर 12 बजे बांद्रा पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जाएगी।
कंगना ने कहा था, मैं यह नहीं कह रही कि कोई भी चाहता था कि सुशांत सिंह राजपूत मर जाए लेकिन कई लोग निश्चित से यह चाहते थे कि वे बर्बाद हो जाए। ये लोग भावनात्मक गिद्ध होते हैं, वे लोगों को खत्म होते देखना चाहते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत को 14 जून को मुंबई स्थित अपने अपार्टमेंट में मृत पाया गया था। फांसी लगाने की वजह से उनका निधन हुआ था। इसके बाद ऐसी खबरें सामने आई थी कि वे कई महीनों से डिप्रेशन में थे। इसके साथ ही कई हस्तियों ने यह आरोप भी लगाया था कि वे नेपोटिज्म के शिकार हुए थे।