Mumbai Nightlife: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की तस्वीर 27 जनवरी के बाद एक बार फिर बदलने जा रही है। अब यहां रात की रौनक में और इजाफा हो जाएगा। यह सबकुछ उद्धव सरकार के उस निर्णय के बाद होगा जिसमें मुंबई की दुकानों को चौबीसों घंटे चालू रखने की अनुमति दी गई है। उद्धव के बेटे और राज्य सरकार में पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर पर मुंबई के नरीमन पाइंट, काला घोड़ा और बांद्रा कुर्ला कॉम्पलेक्स में इसकी अनुमति दी है। इन इलाकों में आने वाले मॉल्स और रेस्टोरेंट्स को चौबीस घंटे खुला रखने की अनुमति दी गई है। ऐसा करने के पीछे सरकार का मकसद पर्यटन और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देना है।
इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जो लोग 24x7 अपनी दुकानों का संचालन करना चाहते हैं उन्हें इसकी अनुमति रहेगी। वृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) वार्ड ऑफिस और स्थानीय पुलिस को इसके लिए पहले जानकारी देना होगी। इस सिलसिले में एक बैठक हो चुकी है, जिसमें मंत्री आदित्य ठाकरे, म्युनिसिपल कमिश्नर, पुलिस कमिश्नर, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
यह कदम उठाने का मकसद
- परोक्ष और अपरोक्ष तौर पर रोजगार के नए अवसर मुहैया कराना
- दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों की कमाई की क्षमता बढ़ाना
- Ease of Doing Business को सुनिश्चित करना
- पर्यटन को बढ़ाना देना
- मुंबई के ग्लोबल स्टैंडर्ड को बढ़ाना
- लिविंग स्टैंडर्ड को बेहतर करना, सामाजिक तानाबाना मजबूत करना और Happiness Quotient को बढ़ाना
- लोगों को देर रात सुरक्षित, अच्छे और बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना
इंडस्ट्री के लिए गाइडलाइन
- विजिटर्स के लिए बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराना। इसमें ट्रेंड स्टॉफ, शिक्षित सुरक्षा स्टॉफ, सर्विलांस मैकेनिज्म शामिल हैं
- पार्किंग क्षेत्र की पर्याप्त व्यवस्था
- कम शोर और काम की वजह से आसपास के रहवासियों को परेशानी ना होना
शराब बेचने पर यह नियम
नियम के मुताबिक रात 1.30 बजे तक ही शराब बेची और परोसी जा सकेगी। इसके बाद ऐसा नहीं किया जा सकेगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
महाराष्ट्र सरकार ने शॉप्स एंड इस्टेब्लिशनमेंट एक्ट में 2017 में संशोधन किया है जो चौबीस घंटे काम की अनुमति देता है। हालांकि सरकार किसी को भी चौबीस घंटे दुकान खोलने के लिए बाध्य नहीं करेगी। एक्साइज के नियमों में किसी भी तरह की शिथिलता नहीं दी गई है।