मुंबई। देश के सबसे धनी अंबानी परिवार में सोमवार रात जश्न का माहौल था। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपने निवास एंटीलिया पर बेटी ईशा की सगाई की पार्टी रखी, जिसमें कई हस्तियों ने शिरकत की। (नीचे देखें तस्वीरें)
ईशा की सगाई जाने माने उद्योगपति अजय पीरामल के बेटे आनंद पीरामल के साथ हुई है। शादी इस साल दिसंबर में होगी।
आनंद और ईशा लंबे समय से दोस्त रहे हैं। वहीं दोनों परिवारों के भी चार दशक से गहरे संबंध हैं। आनंद ने ईशा को महाबलेश्वर के एक मंदिर में प्रपोज किया था।
ईशा अंबानी रिलायंस जियो की निदेशक हैं। वह अमेरिका की येल यूनिवर्सिटी से साइकोलॉजी और साउथ एशियन स्टडीज में ग्रेजुएट हैं। स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्हें मास्टर डिग्री भी जल्द मिलने वाली है।
हाल के दिनों में यह दूसरा मौका है जब अंबानी परिवार में शहनाइयां गूंज रही हैं। मुकेश अंबानी के बेटे आकाश की सगाई पिछले दिनों रोसी ब्लू डायमंड के प्रमुख रसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता से हुई थी।
(मेहमानों के स्वागत के लिए खड़ीं नीता अंबानी)
आनंद, पीरामल रियल्टी के फाउंडर हैं जो कि देश की बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में गिनी जाती है। इसके अलावा उन्होंने पीरामल हेल्थ की भी बुनियाद रखी जो कि एक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा है। इसके तहत प्रतिदिन 40 हज़ार मरीजों का इलाज किया जाता है। पीरामल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक आनंद इससे पहले इंडियन मर्चेंट चेंबर की यूथ विंग के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।
(मुकेश अंबानी ने छोटे भाई अनिल का गले लगकर किया स्वागत)
मुकेश अंबानी के कहने पर बने बिजनेसमैन: यूं तो आनंद का जन्म उद्योगपति परिवार में हुआ है, लेकिन करियर में खुद उन्हें क्या चुनना है, इस फैसले में मुकेश अंबानी की अहम भूमिका रही है। आगे पढ़ें यही रोचक किस्सा -
(सुपरस्टार शाहरुख खान कुछ इस अंदाज में एंटीलिया पहुंचे।)
यह खुलासा खुद आनंद पीरामल ने एक इंटरव्यू में किया है। आनंद ने मुकेश अंबानी का शुक्रिया करते हुए कहा था कि उन्हीं के कारण आज मैं एक उद्यमी बना हूं। बकौल आनंद, 'एक बार मैंने उनसे (मुकेश अंबानी) से पूछा था कि मुझे कंसल्टेशन और बैंकिंग, दोनों में से कौन-सा रास्त चुनना चाहिए?
(अंबानी परिवार के सदस्यों और मेहमानों के साथ नीता)
इस पर अंबानी का जवाब था, कंसल्टेंट बनना ठीक वैसा ही है, जैसा घर बैठकर क्रिकेट देखना और उसके बारे में कमेंट करना। वहीं उद्यमी बनना मैदान में जाकर क्रिकेट खेलने जैसा है। आप कमेंट करते हुए क्रिकेट नहीं सीख सकते। यदि कुछ करना ही चाहते हो तो उद्यमी बनो। यह लंबा सफर है और शुरुआत अभी से कर दो।'
(पूर्व क्रिकेटर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर भी पहुंचे पार्टी में)
इस तरह बेटी का नाम पड़ा ईशा - नीता अंबानी ने एक टीवी इंटरव्यू में बताया था कि ईशा और आकाश के जन्म से पहले वह यूएस में थीं और मुकेश भारत में थे। तब मुकेश को बताया गया कि नीता कभी भी बच्चों को जन्म दे सकती हैं। यह खबर सुनते ही मुकेश अपनी मां और एक डॉक्टर को लेकर स्पेशल प्लेन से यूएस के लिए निकले।
सफर के बीच में ही पायलट ने मुकेश को खुशखबरी दी कि उन्हें दो बच्चे हुए हैं, एक लड़का और एक लड़की। नीता के पास पहुंचकर मुकेश ने कहा कि मैं प्लेन में पहाड़ के ऊपर से गुजर रहा था, जब मुझे यह खुशखबरी मिली। इसलिए मेरी बेटी का नाम ईशा होगा, जिसका मतलब है 'पहाड़ों की देवी'। वहीं, बेटे का नाम आकाश होगा।