Building Collapses in Bhiwandi LIVE: भिवंडी में मरने वालों की संख्या 10 हुई, रात 3.30 बजे ढह गई थी बिल्डिंग
Building Collapses in Bhiwandi LIVE: यह इमारत 1984 में बनी थी और कुल 21 फ्लेट में परिवार रहते थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 21 Sep 2020 07:05:17 AM (IST)
Updated Date: Mon, 21 Sep 2020 11:10:01 AM (IST)
Building Collapses in Bhiwandi LIVE: महाराष्ट्र के भिवंडी में बीती रात भीषण हादसा हो गया। यहां के पटेल नगर में तीन मंजिला इमारत ढह गई। हादसे में मरने वालों का आंकड़ा 10 पहुंच गया है। कई लोग अब भी दबे हैं। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। हादसा रात करीब 3.30 बजे हुआ, जब लोग गहरी नींद में थे। यह इमारत 1984 में बनी थी और कुल 21 फ्लेट में परिवार रहते थे। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक 20 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें एक पांच साल का बच्चा भी शामिल है। फायर ब्रिगेड के साथ ही एनडीआरएफ की टीम में बचाव कार्य में जुटी है।
एनडीआरएफ के महानिदेशक सत्य नारायण प्रधान ने ट्वीट किया कि विशेष उपकरण और स्निफर डॉग से लैस टीम राहत कार्य में जुटी है। अभी भी 20-25 लोग फंसे हुए हैं, जिनको बचाने की कोशिश कर रही है। इमारत के अंदर लगभग 20 परिवार रह रहे थे। बिल्डिंग 40 साल पुरानी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना में दुख जताया है। राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में लिखा, महाराष्ट्र के भिवंडी इलाके में इमारत गिरने की घटना में जानमाल का नुकसान काफी दुखद है। दुख की इस घड़ी में पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।
वहीं पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, बचाव अभियान चल रहा है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है।