मां होने से हम बनते हैं अधिक जिम्मेदार
ख्याति मानती हैं कि मां बनने से बड़ी खुशी कोई और हो ही नहीं सकती। इससे जिम्मेदारी का भाव आता है।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 07 May 2016 07:45:39 PM (IST)
Updated Date: Sat, 13 May 2017 02:46:47 PM (IST)
ख्याति मानती हैं कि मां बनने से बड़ी खुशी कोई और हो ही नहीं सकती। इससे जिम्मेदारी का भाव आता है। वे कहती हैं कि जब कोई भी स्त्री मां बनती है तो उसका स्वभाव अपने आप पहले से और ज्यादा बेहतर हो जाता है। उसके हर काम में भी आप सकारात्मक बदलाव देख सकते हैं। ख्याति बताती हैं कि अब वे उन ग्राहकों की जरूरतों को बेहतर तरीके से समझ सकती हैं जो मां हैं। इसने उन्हें बिजनेस में नवीनता लाने के लिए भी प्रेरित किया।
वे अपने उद्यम 'बैलेंस न्यूट्रीशन' के जरिए लोगों को पोषण से जुड़ी जानकारियां दे रही हैं। उनकी इस वेबसाइट पर मुंबई के ख्यात आहार विशेषज्ञ लोगों को उनकी दिनचर्या में पोषण आहार लेने के बारे में बताते हैं। यह वेबसाइट व्यक्ति के वजन, उसकी जरूरतों और उसकी दिनचर्या के आधार पर उन्हें भोजन लेने के बारे में सलाह देते हैं। जैसे अगर कोई व्यक्ति किसी कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में देश से बाहर जा रहा है तो उसके लिए ग्लोबल डाइन आउट गाइड, ट्रेवल गाइड, इनफ्लाइट गाइड और एयरपोर्ट गाइड भी उपलब्ध है।
कहा जा सकता है कि मां होने के बाद ही उन्हें इस नए बिजनेस को शुरू करने के बारे में विचार आया। चूंकि ख्याति पूरे समय अपनी बेटी का ख्याल रखना चाहती थी तो उन्होंने अपने ई-कॉमर्स बिजनेस पर परिवार को ही प्राथमिकता दी। बिजनेस उनके लिए हमेशा दूसरी प्राथमिकता है। वे कहती हैं कि मैं काम में 7 घंटे का समय देती हूं और वह भी इसलिए क्योंकि हम विस्तार कर रहे हैं, लेकिन इनके साथ भी त्रिशा की पढ़ाई, उसका खाना और अन्य गतिविधियां अच्छे से मैनेज हो जाती हैं।
लर्निंग - मां होने के साथ आप कोई भी काम कर सकती हैं लेकिन प्राथमिकता हमेशा परिवार ही होना चाहिए।