Wrist Pain Causes: कलाई में दर्द का ये हो सकता कारण, बिल्कुल न करें अनदेखी
Wrist Pain Causes समय पर इस दर्द का इलाज नहीं किया गया, तो आपके हाथ और कलाई के लिए यह बड़ी समस्या हो सकती है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 06 Oct 2023 02:52:41 PM (IST)
Updated Date: Fri, 06 Oct 2023 02:52:41 PM (IST)
कलाई दर्द से राहत पाने के लिए आप एक्सरसाइज कर सकते हैं। जैसे- कलाई को घुमाना, स्ट्रेच करना आदि। HighLights
- कार्पेल टनल सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कलाई की नस दब जाती है, ऐसे में आपकी कलाई कमजोर और सून्न पड़ जाती है।
- लंबे समय तक मोबाइल फोन चलाने से भी कलाई में दर्द होता है।
- कई बार अधिक भार उठाने की वजह से भी कलाई में दर्द होता है।
लाइफस्टाइल डेस्क, इंदौर। कई लोगों में कलाई में दर्द बना रहता है और कुछ दिनों में यह ठीक भी महसूस होता है। लगातार यदि ऐसी समस्या बनी रहती है तो यह चिंता का कारण हो सकता है। कलाई में दर्द की समस्या किसी खास उम्र के लोगों में ही नहीं, बल्कि किसी भी उम्र में देखी जाती है। शरीर में पोषण की कमी, चोट या मोच आने के कारण भी कलाई में दर्द हो सकता है। इंदौर के फिजियोथेपेपिस्ट डॉ. देवेंद्र पाठक के मुताबिक, यदि समय रहते कलाई के दर्द का इलाज नहीं किया जाता है, तो स्थिति गंभीर हो सकती है।
इस कारण होता है कलाई में दर्द
डॉ. देवेंद्र पाठक के मुताबिक, कार्पेल टनल सिंड्रोम एक ऐसी स्थिति है, जिसमें कलाई की नस दब जाती है। इस कारण से कलाई कमजोर होने लगती है और सुन्न होने लगती है। कलाई और पूरी बांह में तेज दर्द महसूस होता है।डायबिटीज या गठिया की समस्या से पीड़ित लोगों को कलाई का दर्द ज्यादा होता है। डॉ. देवेंद्र पाठक के मुताबिक, आजकल लोग लंबे समय तक मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। इस कारण से भी कलाई में दर्द हो सकता है। इसके अलावा ज्यादा वजन उठाने, कलाई में चोट लगने या मोच आने के कारण भी कलाई में दर्द हो सकता है।
ऐसे करें खुद की देखभाल
यदि आपको भी लगातार कलाई का दर्द बना रहता है तो रोज कलाई से जुड़ी हुई एक्सरसाइज 30 से 40 मिनट करें। काम के दौरान भी 20 से 30 मिनट का ब्रेक जरूर लें। ज्यादा वजन उठाने से बचें। किसी एक्सपर्ट की सलाह के बाद हीट थेरेपी भी ले सकते हैं, इससे दर्द से राहत मिलेगी।