White Hair Problem: समय से पहले सफेद हो गए बाल तो जरूर अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खा
White Hair Problem करीब 25 ग्राम सूखे आंवले के को मोटा-मोटा कूटकर 250 ग्राम पानी में रात को भिगो दें
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 05 May 2023 11:56:15 AM (IST)
Updated Date: Fri, 05 May 2023 12:36:00 PM (IST)
White Hair Problem। अनियमित दिनचर्या और खानपान में पोषक तत्वों की कमी के कारण आजकल कम उम्र में ही अधिकांश लोगों का बाल सफेद हो जाते हैं। यदि आपके बाल भी पोषक तत्वों की कमी के कारण सफेद हो गए हैं तो आप इन आयुर्वेदिक नुस्खों को आजमाकर बालों की सफेदी को रोक सकते हैं, जानें क्या है घर पर ही तैयार किए जाने वाले ये
आयुर्वेदिक नुस्खे -
बालों के लिए फायदेमंद को आंवले का ये नुस्खा
एक चम्मच भर आंवला चूर्ण दो घूंट पानी में मिलाकर सोते समय आखिरी में लें। ऐसा करने से असमय बाल सफेद होने और चेहरे की कान्ति नष्ट होना बंद हो जाएगा। इसके अलावा आंवला चूर्ण का लेप पानी के साथ पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से भी बाल सफेद होना बंद हो जाता है। इस पेस्ट को लगाने के बाद 15 से 20 मिनट बाद धो लेना चाहिए। इस पेस्ट को सप्ताह में दो बार तीन माह तक लगाना चाहिए।
आंवले के पानी से ऐसे धोएं सिर
करीब 25 ग्राम सूखे
आंवले के को मोटा-मोटा कूटकर 250 ग्राम पानी में रात को भिगो दें। सुबह फूले हुए आंवले को कड़े हाथ से मसलकर सारा जल पतले स्वच्छ कपड़े से छान लें। अब इस निथरे हुए जल को केशों की जड़ों में हल्के-हल्के अच्छी तरह मलते रहें। 10 से 20 मिनट बाद बालों को सादे पानी से धो डालें। रूखे बालों को सप्ताह में एक बार और चिकने बालों को सप्ताह में दो बार धोना चाहिए। विशेष परिस्थिति में बालों को रोज भी धोया जा सकता हैृ।
घर पर ऐसे तैयार करें आंवला तेल
- आंवला तेल बनाने की पहले हरे आंवले को कुचलकर या कद्दूकस करके साफ कपड़े में निचोड़कर ५०० ग्राम रस निकाले।
- किसी लोहे की कड़ाही में 500 ग्राम आंवले का रस डालकर उसमें 500 ग्राम साफ किया हुआ काले तिल का तेल मिला लें
- अब इस बर्तन को मन्द मन्द आग पर रखकर गर्म करें। पकते पकते जब आंवले का रस का जलीय अंश वाष्प बनकर उड़ जाए।
- जब पानी पूरी तरह से वाष्पित हो जाए तो बर्तन को आग से नीचे उतारकर ठंडा कर लें।
- ठंडा हो जाने पर इस तेल को साफ सफेद महीन कपड़े या फिल्टर बेग की सहायता से छान लें। अब इस तेल को रोज बालों में लगाने से सफेद बालों की मुक्ति मिल जाती है।
डिसक्लेमर
'इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।'