Turmeric Benefits For Skin: हल्दी हमारे शरीर के लिए बेहद उपयोगी है। इसके इस्तेमाल से कई समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। हर घर में पाए जाने वाली हल्दी न केवल सब्जी का स्वाद बढ़ाती है, बल्कि हेल्थ के भी फायदेमंद है। अगर आप चमकदार त्वचा चाहते हैं। तब हल्दी बेहद काम की चीज है। बता दें शादी में खासतौर पर हल्दी की रस्म का आयोजन होता है। इस रस्म में दूल्हे और दुल्हन को हल्दी का उबटन लगाया जाता है। इसका कारण विवाह से पहले वर-वधू की त्वचा को निखार देना होता है। आज हम आपको हल्दी से जुड़े स्कीन टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके इस्तेमाल से आप पिंपल्स, ऑयली स्किन से राहत पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
1. एक्ने स्किन
दो चम्मच एलोवेरे जेल में 1 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं। इस पैक पर चेहरे पर लगाएं। वह कम से कम 15 मिनट लगे रहने दें। फिर ठंडे पानी से धो लें। इसके इस्तेमाल से फेस का एक्ने और गंदगी निकल जाएगी। वह चेहरे पर निखार आएगा।
2. झुर्रियों वाली स्किन
झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए एक चम्मच बेसन में 2 चुटकी हल्दी और कच्चा दूध मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार लगाएं। इससे फेस की झुर्रियां और दाग गायब हो जाएंगे।
3. डल स्किन
चेहरे की चमक पाने के लिए एक चम्मच हल्दी में नींबू का रस और शहद मिलाकर पैक तैयार करें। इस पैक को हर दिन चेहरे पर लगाएं। इससे फेस की गंदगी दूर हो जाएगी।
4. ऑयली स्किन
ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर पहले बर्फ मले। यह आपके सारे अतिरिक्त ऑयल को खींच लेगी। फिर बेसन और हल्दी का पैक चेहरे पर लगाएं।
5. सन टैन त्वचा
धूप में अधिक समय तक रहने से सन टैनिंग की प्रॉब्लम हो जाती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आधा चम्मच हल्दी में 1 चम्मच टमाटर का रस और आधा चम्मच दही मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार करें।