Oxygen Toxicity से सुसाइड, दिल्ली के युवक ने मौत को गले लगाया, जानिए क्या होती है यह स्थिति
Suicide by Oxygen Toxicity जब अधिक मात्रा में ऑक्सीजन ली जाती है तो हृदय गति को खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक पहुंच जाती है
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Wed, 22 Mar 2023 01:06:49 PM (IST)
Updated Date: Wed, 22 Mar 2023 01:06:49 PM (IST)
Suicide by Oxygen Toxicity। राजधानी दिल्ली में Oxygen Toxicity के जरिए आत्महत्या का अजीब मामला सामने आया है। यहां दिल्ली के एक होटल में 24 वर्षीय युवक ने ऑक्सीजन की अधिक मात्रा का सेवन करके सुसाइड कर लिया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक युवक ने अधिक मात्रा में ऑक्सीजन के सेवन के लिए सिलेंडर का उपयोग किया था। पुलिस ने बताया कि युवक अपनी बीमारी के इलाज के बढ़ते खर्च से परेशान था और उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया।
युवक की पहचान नितेश के रूप में की गई है और उसने उत्तरी दिल्ली के आदर्श नगर में एक होटल का कमरा बुक किया और कमरे के अंदर एक छोटा बैग ले गया, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर था। पुलिस के मुताबिक वह अपने चेहरे को ढके प्लास्टिक बैग से मृत पाया गया था। प्लास्टिक की थैली से एक ट्यूब निकली जो एक छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर से जुड़ी थी।
जानें क्या होती है Oxygen Toxicity
मेडिकल टर्म के मुताबिक जब अधिक मात्रा में ऑक्सीजन ली जाती है तो हृदय गति को खतरनाक रूप से निम्न स्तर तक पहुंच जाती है और इस स्थिति को ऑक्सीजन विषाक्तता (Oxygen Toxicity) कहा जाता है, जो मौत का कारण बनती है।
बगैर डॉक्टर की सलाह न लें ऑक्सीजन
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक बहुत ज्यादा ऑक्सीजन ग्रहण करने से ऑक्सीजन विषाक्तता हो सकती है, जिससे फेफड़े क्षतिग्रस्त हो जाते हैं। कई गंभीर मामलों में यह मौत का भी कारण भी बन सकती है। Oxygen Toxicity होने पर खांसी आना, गले में हल्की जलन होना, छाती में दर्द, सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आने जैसे कुछ प्रमुख लक्षण दिखाई दे सकते हैं।