Amitabh Rib Cartilage injury: पसली की चोट लगे तो बरतें ये सावधानी, जानें ठीक होने में कितना समय लगता है
Amitabh Rib Cartilage injury कई बार पसलियों में ज्यादा चोट के कारण हृदय और फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है।
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Mon, 06 Mar 2023 10:58:51 AM (IST)
Updated Date: Mon, 06 Mar 2023 11:38:37 AM (IST)
Amitabh Bachchan rib injury। महानायक अमिताभ बच्चन हैदराबाद में फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। जानकारी मिली है कि अमिताभ बच्चन को रिब इन्जुरी हुई है। पसलियों में गंभीर चोट के बाद अमिताभ को अस्पताल ले जाया गया है। जानें पसलियों में चोट लगने या एक्सीडेंट होने पर किस तरह की सावधानी बरतनी पड़ती है और मरीज कितने दिनों में ठीक हो जाता है।
कई बार सामान्य एक्सीडेंट होने या चोट लगने पर भी पसली की चोट लग जाती है। सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को फिल्म की शूटिंग के दौरान पसली में चोट लगी है। चूंकि पसलियों हमारे दिल, फेफड़ों आदि की सुरक्षा करती है। हमारे शरीर में 12-12 जोड़े की कुल 24 घुमावदार पसलियां होती है, जो पीछे की रीढ़ की हड्डी से जुड़ी होती है। पसलियों के क्षतिग्रस्त होने पर सीने के क्षेत्र में तेज दर्द होता है, खासकर जब आप सांस लेते हैं। प्रभावित पसलियों के आसपास सूजन आने लगती है।
6 से 12 सप्ताह में होती है इलाज
कई बार पसलियों में ज्यादा चोट के कारण हृदय और फेफड़ों को भी नुकसान पहुंचता है। सीने पर ज्यादा चोट लगने से दिल की कोरोनरी धमनी भी कई बार क्षतिग्रस्त हो जाती है, जिससे मरीज के जान जाने का खतरा रहता है। हालांकि पसलियों में सामान्य चोट जल्द ठीक भी हो जाती है और इसे पूरी तरह से ठीक होने में 6 से 12 सप्ताह का समय लगता है। पसलियों में चोट लगने पर मरीज को शारीरिक गतिविधि ज्यादा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा डॉक्टर कुछ दर्द निवारक दवाएं भी दे सकता है।